IND vs ENG: कप्तान गिल की बल्लेबाजी से गदगद हुए सुनील गावस्कर, खुश होकर दिया ‘बेशकीमती’ तोहफा
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत है. खासतौर से टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर का. सीरीज में उनकी बल्लेबाजी देख वो बेहद खुश नजर आए और आखिरी टेस्ट के दौरान उनको एक खास तोहफा दिया है.
                                IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रोचक सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखा. इस सीरीज में उन्होंने बल्ले से लगातार रनों की बारिश की और इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया. इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्ले से ये सीरीज उनके लिए बेहद खास रही. उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं इसी के साथ अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों के जवाब भी दे डाले. सीरीज की 10 पारियों में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाए. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देख लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी उनके मुरीद हो गए. ओवल टेस्ट के दौरान उन्होंने शुभमन गिल से खास बातचीत करते हुए उन्हें एक खास तोहफा भी दिया है. आइए आपको भी बताते हैं क्या हैं ये खास तोहफा और उन्होंने गिल को क्या कुछ कहा.
गावस्कर ने खुश होकर दिया गिफ्ट
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने शुभमन गिल से बात करते हुए खास बातें करते हुए कहा, “वेल डन, मैं आपके लिए एक गिफ्ट लाया हूं. मुझे लगा था कि आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन शायद अगली बार के लिए कुछ रह गया है. ये एक छोटा सा तोहफा है. ये एक शर्ट है एसजी इनीशियल की. मेरे लिए किसी ने बनाया था पर मैं आपको दे रहा हूं. आपको फिट होगी कि नहीं मालूम नहीं. और ये एक कैप है जो कि मैंने कुछ ही लोगों को दी है. मेरे सिग्नेचर के साथ.”
A wholesome moment between Shubman Gill & Sunil Gavaskar 😍#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ShubmanGill pic.twitter.com/2wYhLiMCAR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
‘कल मैं लकी जैकेट पहन कर आऊंगा’
ओवल टेस्ट का चौथा दिन इस मैच के साथ-साथ सीरीज का भी आखिरी दिन हो सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की जीत के लिए गावस्कर खास काम करेंगे. उन्होंने गिल को बताया कि, “कल मैं अपनी लकी जैकेट पहनकर आऊंगा जो कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में पहना था. व्हाइट जैकेट, इसे मैंने गाबा में भी पहना था. मैं ये केवल उसी के लिए लेकर आया हूं जिसे मैं कल पहनूंगा. ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस.”
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके गिल
शुभमन गिल ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि वो एक बड़ा कीर्तिमान रचने से चूक गए. उनके पास इस सीरीज में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. गावस्कर के नाम इंग्लैंड की एक टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड है. ये किसी भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय का बेस्ट स्कोर है. गिल महज 21 रनों से गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
शुभमन गिल ने इस सीरीज की 10 पारियों में 754 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 75.40 का रहा है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया और इस सीरीज में कुल 4 शतक जड़े.