IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कर सकती है 3 बदलाव, गिल के 2 करीबी पर लटकी तलवार
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुल 3 बड़े बदलाव कर सकती है. ऐसे में कप्तान गिल के 2 करीबी खिलाड़ियों को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बर्मिंघम टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है, ऐसे में कप्तान और कोच अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 से साथ इस मुकाबले में उतर सकते हैं.

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में हार के बाद अब भारतीय टीम ने बर्मिंघम में खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है. 5 मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर आना चाहेगी. जिसके लिए अब कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर तैयारी कर रहे होंगे. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुल 3 बड़े बदलाव कर सकती है. ऐसे में कप्तान गिल के 2 करीबी खिलाड़ियों को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बर्मिंघम टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है, ऐसे में कप्तान और कोच अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 से साथ इस मुकाबले में उतर सकते हैं.
केएल राहुल
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में बेहद कमाल का प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 137 रनों की पारी खेली. दोनों पारियों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले राहुल पर कप्तान और कोच को बहुत ज्यादा भरोसा है. राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी, तभी टीम इंडिया की वापसी संभव है.
If you define versatile in one word then it will be Kl Rahul ♥️.#KLRahul | #INDvsENG pic.twitter.com/ecyGWfU5KK
— Lord Kl Rahul (@temba215) June 25, 2025
यशस्वी जायसवाल
दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भी लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे. हालांकि वो दूसरी पारी में 4 रन ही बना सके थे. अब यशस्वी जायसवाल बर्मिंघम टेस्ट मैच में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. यशस्वी राहुल के साथ मिलकर अगर दूसरे मैच में भी अच्छी शुरुआत देते हैं, तो टीम इंडिया बेहतर स्थिति में नजर आएगी.
अभिमन्यु ईश्वरन
लीड्स टेस्ट मैच में नंबर 3 पर खेले साई सुदर्शन ने निराश किया. पहली पारी में वो खाता नहीं खोल सके तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन ही बना सके. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल कठिन फैसला करके अपने दोस्त साई को बाहर कर सकते हैं. नंबर 3 पर अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका मिल सकता है. ईश्वरन ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 शानदार अर्धशतक जड़े थे. ऐसे में उन पर हेड कोच गौतम गंभीर भरोसा जता सकते हैं.
शुभमन गिल (कप्तान)
कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. गिल ने पहली पारी में 147 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 8 रन ही जोड़ सके थे. बर्मिंघम टेस्ट मैच जीतने के लिए कप्तान शुभमन गिल को दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर करना होगा.
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जमकर रन बनाए थे. पहली पारी में 134 रनों के बाद पंत ने दूसरी पारी में 118 रन जोड़े थे. पंत के प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने थोड़ी बहुत चुनौती पेश की थी. पंत को अब दूसरे टेस्ट मैच में भी रनों की बारिश करना होगा.
First Indian wicket-keeper to reach 800 rating points in ICC Test rankings of batsmen!!
— Khel Cricket (@Khelnowcricket) June 25, 2025
RISHABH PANT : Achieving new milestone everyday!! #cricket #bcci #india #msdhoni pic.twitter.com/TdmV5jtt87
करुण नायर
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का फायदा करुण नायर को दूसरे टेस्ट मैच में मिल सकता है। पहले टेस्ट मैच में नायर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में 20 रनों पर पवेलियन लौटे. हालांकि अनुभवी खिलाड़ी होने के बाद करुण नायर को एक और मौका दिया जा सकता है. हालांकि बर्मिंघम में वो रन बनाकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
रवींद्र जडेजा
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में निराश किया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका मिलना लगभग तय है. रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 1 विकेट लिया. वहीं बल्ले के साथ पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके. दूसरी पारी में वो 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा को भी अपनी जगह बरकरार रखने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही बर्मिंघम में कमाल करना होगा.
नीतीश कुमार रेड्डी
शार्दुल ठाकुर ने लीड्स टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा निराश किया. पहली पारी में 1 रन बनाने के बाद वो दूसरी पारी में भी 4 रन बनाए. इसके अलावा गेंद से वो बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए. पहले मैच में शार्दुल ने सिर्फ 2 विकेट ही लिए, जिसके कारण ही अब उनका बाहर जाना लगभग तय है. उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खुद को पहले ही साबित किया हुआ है.
In my opinion, Team India's changes for the 2nd Test:
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) June 25, 2025
1) Nitish Kumar Reddy/Washington Sundar in place of Shardul Thakur.
2) Arshdeep Singh in place of Prasidh Krishna.
3) Akash Deep in place Jasprit Bumrah if Bumrah is not playing.
What are your changes? #ENGvIND pic.twitter.com/fNPdbetoMi
जसप्रीत बुमराह
हेडिंग्ले के मैदान पर गेंद के साथ छाए जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में भी खिलाया जा सकता है. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोका था. खराब फील्डिंग ने बुमराह का साथ नहीं दिया वरना इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 300 रन भी नहीं बना पाती. दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह को कमाल की गेंदबाजी करके टीम इंडिया का कमबैक कराना होगा.
मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पहले टेस्ट मैच में बेहद निराश किया है. हालांकि अनुभवी होने के कारण उन्हें भी दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है. सिराज ने दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 2 विकेट झटके थे. हालांकि अपनी प्लेइंग 11 में जगह बरकरार रखने के लिए सिराज को बर्मिंघम टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 तेज गेंदबाज जिन्हें मौका दिया तो बदल जाएगी टीम इंडिया की किस्मत, घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स टेस्ट मैच में जरुर 5 विकेट अपने नाम किया, लेकिन रन बहुत ज्यादा लुटा दिए. जिसके कारण भी अन्य गेंदबाजों पर भी दबाव बढ़ गया था. ऐसे में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू करा सकती है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला हुआ है, ऐसे में उन्हे इसका फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद हुई गौतम गंभीर के ‘बेहद खास’ की टीम से छुट्टी, टीम मैनेजमेंट ने दबाया पैनिक बटन!