IND vs ENG: चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? खुद कोच ने दिया बड़ा अपडेट
IND vs ENG: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में इंजरी का शिकार हो गए थे. ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की थी. उनकी जगह टीम इंडिया के बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाला था. हालांकि उन्होंने दोनों पारियों में टीम के लिए बल्लेबाजी की और पहली पारी में तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. 23 जुलाई से सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस मैच के लिए क्या वो फिट हो पाएंगे ये सबसे बड़ा सवाल है. इसको लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
We badly need Vice-Captain Rishabh Pant both as a wicket-keeper and as a batter because he is an important asset to the team. His hand injury is a concern, hope it's not too serious.
Praying for a speedy recovery. 🤞❤️#RishabhPant #ENGvIND #INDvsENG pic.twitter.com/5iX3a2ZUUI---Advertisement---— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 10, 2025
“अगर वो फिट होंगे तो खेलेंगे”
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने ऋषभ पंत को लेकर कहा है, “वो इस टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी जरूर करेंगे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें आप उन्हें मैच से बाहर रखना चाहेंगे. उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की थी लेकिन हर दिन के साथ उनकी उंगली सही हो रही है. इसे हम प्रोसेस का आखिरी हिस्सा मानेंगे क्योंकि हमें ये भी ध्यान रखना होगा कि वो पूरे टेस्ट में कीपिंग भी कर पाएं. हम ये नहीं चाहते कि मैच के आधे में वो फिर से विकेटकीपिंग छोड़ दें. अगर वो फिट होंगे तो जरूर खेलेंगे और बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करेंगे.”
VIDEO | India's assistant coach Ryan ten Doeschate confirms wicketkeeper batter Rishabh Pant's availability for the fourth Test against England, scheduled for July 23 at Old Trafford in Manchester.
"He (Rishabh Pant) will bat in Manchester. He batted with quite a lot of pain in… pic.twitter.com/reSIXkzMjz---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
सीरीज में पंत का शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत इस सीरीज में बल्ले से शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड में एक सीरीज में 400 रन से ज्यादा बनाने वाला पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीज में अब तक उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 70.83 का रहा है. अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के भी उन्हीं के नाम हैं. वो 15 छक्के जड़ चुके हैं. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने ते मामले में उनका नाम दूसरे नंबर पर है और उनसे ऊपर केवल कप्तान शुभमन गिल का नाम है.