IND vs ENG: टीम इंडिया ने तोड़ा एजबेस्टन का ‘तिलिस्म’, गिल की कप्तानी में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली है. इस जीत में शुभमन गिल और आकाशदीप टीम इंडिया के लिए हीरो रहे. विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से ये भारत की ये सबसे बड़ी जीत रही. यहां जाने मैच का पूरा लेखा जोखा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. मैच के पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले दिन से ही टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल के लिए ये मुकाबला कई मायनों में यादगार रहा और उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए. साथ ही उनकी कप्तानी में ये टीम इंडिया की पहली जीत भी रही. भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. पांचवें दिन जब बारिश से खेल में अड़चन आई तो फिर इंग्लैंड की टीम ने राहत की सांस जरूर ली होगी लेकिन जल्द ही बारिश रुक भी गई और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया.
SERIES LEVELLED! INDIA WIN A TEST AT EDGBASTON FOR THE FIRST TIME IN NINE ATTEMPTS! 🇮🇳 pic.twitter.com/Gnt8YF2rrB
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2025
गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की पहली जीत
रोहित शर्मा के बाद नए नवेले कप्तान बनाए गए शुभमन गिल एजबेस्टन के मैदान को शायद कभी ना भुला पाए. टीम इंडिया के लिए उनकी कप्तानी में ये पहली जीत रही. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए ये बर्मिंघम के मैदान पर भी पहली जीत है. इससे पहले खेले 8 मैचों में से 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था.
Shubman Gill sits among the game's finest names after achieving a landmark feat following his second successive ton at Edgbaston 👏
More ➡️ https://t.co/5k2jygT7N8 pic.twitter.com/yYWGB6V3Yn---Advertisement---— ICC (@ICC) July 6, 2025
पहली पारी में टीम इंडिया ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक दोहरे शतक के दम पर ही 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए. पहली पारी में इंग्लिश टीम की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने रिकॉर्ड साझेदारी की तो वहीं दूसरी तरफ 6 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गए. पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में दम दिखाया और गिल दोनों पारी में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने. इसके बाद इंग्लैंड की टीम मैच जीतने के आस पास भी नहीं रही.
आकाशदीप और सिराज की जोड़ी ने बरपाया कहर
भारत के लिए एजबेस्टन में आकाशदीप और सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहली पारी में इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर ही 10 विकेट चटकाए. सिराज ने 6 विकेट हासिल किए तो वहीं आकाशदीप ने 4 विकेट लिए. इसके बाद दूसरी पारी में आकाशदीप ने 6 विकेट हॉल लिया और मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए. इसके आलावा दूसरी पारी में उनको बाकी सभी गेंदबाजों को भी उनका पूरा साथ मिला.
सीरीज में हुई बराबरी
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी कर ली है. लीड्स टेस्ट हारने के बाद गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जबरदस्त तरीके से वापसी कर ली है. रोमांचक सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से खेला जाएगा.