IND vs ENG: शुभमन गिल ने ढूंढ लिया जीत का फॉर्मूला! 3 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया होगी सॉलिड
IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल 3 बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं. ये बदलाव टीम इंडिया की जीत के लिए कितने कारगर साबित होंगे ये तो मैच का नतीजा सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या हो गिल का मास्टर प्लान?

IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर रेड बॉल क्रिकेट भारतीय टीम के लिए दशकों से एक बड़ी चुनौती रहा है. साल दर साल होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय टीम खास तैयारियां करती है लेकिन इसके बाद भी 18 साल से टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवा कंधों पर है और शुभमन गिल के लिए कप्तानी की कड़ी परीक्षा है. पहले टेस्ट में हार के बाद टीम मैनेजमेंट और गिल के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एजबेस्टन टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव किए जाएंगे?
🚨 FIRST TIME IN 148 YEARS 🚨
India becomes the first team in Test cricket history to lose a match after having 5 individual centuries. 🤯
History made… for all the wrong reasons.#ENGvsIND #TestCricket #CricketStats #INDvsENG pic.twitter.com/wVbbSTmidU---Advertisement---— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) June 24, 2025
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार 2 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है. इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया एजबेस्टन का किला फतह करने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम इस मैदान पर 8 मुकाबले खेल चुकी है लेकिन एक में जीत हासिल नहीं कर पाई. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में किन 3 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
3 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया को मिलेगी जीत?
लीड्स में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है और अगर एजबेस्टन में टीम हार जाती है तो इस सीरीज में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा. गिल के लिए इस टेस्ट में जीत संजीवनी की तरह काम कर सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके अलावा बुमराह को आराम देने पर टीम में अर्शदीप को शामिल किया जा सकता है.
🚨 UPDATE ON TEAM INDIA FOR 2ND TEST Vs ENGLAND 🚨 (Express Sports).
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 1, 2025
– Nitish Reddy and Sundar are likely to play the 2nd Test.
– Jasprit Bumrah & Kuldeep likely to miss the 2nd Test Match. pic.twitter.com/VdDso7eblQ
प्लेइंग 11 से किसका कटेगा पत्ता?
लीड्स में भारत के टॉप ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत की तरफ से उस मैच में 5 शतक आए थे. ऐसे में टीम इंडिया की टॉप 6 में तो कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. जो भी बदलाव होंगे वो निचले क्रम में ही होंगे. नितीश कुमार रेड्डी को अगर टीम में जगह मिलती है तो सीधे तौर पर शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बैठना होगा. इसके अलावा सवाल ये है कि टीम इंडिया 2 स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरेगी या नहीं?
Ravindra Jadeja’s left-arm spin was put to an arduous test at Leeds. The final evaluation for his match figures of 47-5-172-1: room for improvement.
— Sankar Narayanan E H (@Sankar210801) July 1, 2025
Latest for @the_hindu epaper.
Do read and share.https://t.co/Blm6rmIzxu#ENGvsIND #Jadeja pic.twitter.com/hJs5pK0MW6
अगर वाशिंगटन सुंदर को गिल प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं तो किस खिलाड़ी की जगह लेंगे. सुंदर जडेजा को आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं क्योंकि वो भी जडेजा की तरह ही शानदार ऑलराउंडर हैं और बीते कई मैचों में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई भी है. इसके साथ ही अगर दोनों को ही प्लेइंग 11 में रखा जाता है तो टीम को एक तेज गेंदबाजी का विकल्प कम करना होगा. ऐसे में नितीश कुमार रेड्डी पर गेंदबाजी का बोझ दिखाई देगा.
बुमराह को मिलेगा दूसरे टेस्ट में आराम
बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जाएगा या फिर वो खेलेंगे इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है. अगर उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उनको आराम दिया जाता है तो अर्शदीप सिंह इस टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को पहले भी इंग्लैंड में खेलने के अनुभव है. इसी के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की काबिलियत इंग्लैंड में कारगर साबित हो सकती है.
Bumrah watches on as Siraj, Prasidh and Akash steam in at the Edgbaston nets 💪 pic.twitter.com/6HT9zKvE5m
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 30, 2025
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह