IND vs ENG: लीड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने भरी हुंकार, बोले- ‘मैं इस सीरीज में…’
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए गिल ने मैं इस टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं.

IND vs ENG, Shubman Gill Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मैदान पर उतरने से पहले गिल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो सीरीज पर कब्जा जमाने आए हैं. गिल ने कहा कि उनका टारगेट इस सीरीज में नंबर-1 बल्लेबाज बनना है.
‘मैं बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं’
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “मैं जब इस सीरीज में मैदान पर खेलने उतरुंगा तो सिर्फ एक बल्लेबाज की तरह खेलना चाहूंगा. मैं नहीं चाहता कि मैं ये सोचूं कि मैं इस टीम का कप्तान हूं, क्योंकि इससे आपके ऊपर एक अलग प्रेशर होता है.” गिल ने आगे कहा कि ‘मैं एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेलना चाहता हूं और मैं विपक्षी टीम पर हावी पड़ना चाहता हूं. मैं इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं.”
"You're going to have to wait until August to see what kind of style it's going to be" 👀⏳
Are Shubman Gill and India inspired by 'Bazball'? 🤔 pic.twitter.com/C4mBdHLPEy---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
सीनियर्स से मिला जीत का फॉर्मूला
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “टीम को बीते 5-10 सालों में सीनियर खिलाड़ियों से एक “ब्लू प्रिंट” मिला है कि कैसे विदेश में जीत हासिल की जा सकती है. अगर टीम का माहौल अच्छा है, हर प्लेयर को अपना रोल पता है, तो हम इंग्लैंड सीरीज ही नहीं, पूरे WTC सीजन में अच्छा कर सकते हैं.”
गिल ने आगे कहा, “हमारी टीम नई है और हमारे पास बहुत कुछ हासिल करने का मौका है. लेकिन हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए हम बिना किसी दबाव के खेलेंगे.”
Shubman Gill says winning a Test series in England is bigger than winning the IPL 🏏 pic.twitter.com/WkVrIo2oJe
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड सीरीज में हुई इरफान पठान की एंट्री! इस भूमिका में आएंगे नजर