IND vs ENG: जो कभी नहीं हुआ, वो गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कर दिखाया, नाम जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार लय में नजर आ रही है. इस सीरीज में शुभमन गिल की लीडरशिप में टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. क्या है ये रिकॉर्ड आइए जानते हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी ठोस नजर आई है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में जमकर रनों की बारिश की है. कप्तान शुभमन गिल ने लीड करते हुए रनों का अंबार लगाया है और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 4 भारतीय बल्लेबाज ही हैं. इसी के साथ इस सीरीज में टीम इंडिया ने अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर ली है.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम के लिए रनों के लिहाज से ये सीरीद बेहद ही शानदार रही है. क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड साल 1978/79 में आया था. भारत के दौरे पर आई वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने 3270 रन बनाए थे और इस सीरीज में टीम इस आंकड़े को पार कर चुकी. फिलहाल अभी आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है.
Most runs scored by India in a Test series
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 31, 2025
3,272* vs England (2025)
3,270 vs West Indies (1978)
3,230 vs England (2016)
3,140 vs England (2023)
3,119 vs England (1963) pic.twitter.com/l8vZKMFSO2
एक टेस्ट सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन
3272* – भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
3270 – वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79
3230 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
3140 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
3119 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64
गिल, राहुल, पंत और जडेजा का जलवा
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 5 मैचों की 9 पारियों में 743 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 4 शतक जड़ चुके हैं और साथ ही उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है. केएल राहुल रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 525 रन बनाए हैं. इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो चुके ऋषभ पंत का बल्ला भी सीरीज में जमकर गरजा है. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 479 रन लगाए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 454 रन बनाए हैं.