एजबेस्टन में हार का इतिहास बदल पाएगी टीम इंडिया? ये शर्मनाक रिकॉर्ड बढ़ा रहा फैंस की धड़कने
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरे मैच में जीत पर होंगी. हालांकि टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. ऐसे में गिल सेना के पास मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी पर होगी लेकिन ये काम आसान नहीं होगा. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा हमेशा से ही चुनौतियों से भरा हुआ रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम के कप्तान और कोच तो बदलते रहे लेकिन टीम सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाई. आखिरी बार टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म हुई थी. इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इस तिलिस्म को तोड़ने का जिम्मा है. हालांकि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार मिल चुकी है और सीरीज में टीम इंडिया बैकफुट पर है. दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक है. टीम इंडिया के पास इस बार इतिहास बदलने का शानदार मौका है लेकिन ये काम आसान नहीं होने वाला है. एजबेस्टन की पिच को गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और इस सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ उतरी है.
एजबेस्टन में होगी पहली जीत की उम्मीद
बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया इस मैदान पर बिखर जाती है. ये बात हम नहीं कह रहे बीते 127 साल का रिकॉर्ड इस बात का उदाहरण है. साल 1967 में टीम इंडिया में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था जिसमें बुरी तरह से हार का सामना किया था. भारतीय टीम इस मैदान पर 8 मुकाबले खेल चुकी है इसमें से 7 मैचों में हार का सामना किया है तो वहीं साल 1986 में खेल गया एक मैच ड्रॉ हुआ था. 2 जुलाई से एजबेस्टन में एक बार फिर से भारत का सामना इंग्लैंड से होगा और गिल की कप्तानी टीम इंडिया इतिहास बदलने के लिए उतरेगी.
SECOND TEST AT EDGBASTON:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2025
– India haven't won a single Test in the history at this venue 🤯 pic.twitter.com/9an5dScQo6
इस मैदान पर खेली गई 16 पारियों में से टीम इंडिया केवल 2 बार ही 300 का आंकड़ा पार कर पाई है. टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर 92 रन का स्कोर सबसे कम है जो कि उसने पहले ही मुकाबले में बनाया था. साल 2022 में इंग्लैंड की टीम ने इसी मैदान पर 378 रनों के टारगेट को चेज करते हुए जीत हासिल की थी और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया था.
क्या इस बार बदल पाएगा इतिहास?
टीम इंडिया इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान अब युवा कंधो पर है. पहले टेस्ट में हार के बाद गिल के पास अब दूसरे मैच में वापसी का शानदार मौका होगा. अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल हो जाती है तो 127 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया इस मैदान पर जीत दर्ज करेगी.
सीरीज में पिछड़ी ‘गिल सेना’
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय बल्लेबाजों ने तो इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब किसी टीम की तरफ से एक मैच में 5 शतक आए हों और टीम को हार का सामना करना पड़ा हो.
THE WINNING MOMENT FOR ENGLAND – A RECORD BREAKING CHASE. pic.twitter.com/knNKHzs6ZY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2025