IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी के फैन बने कोच गौतम गंभीर, जमकर कर रहे हैं तारीफ
IND vs ENG: टीम इंडिया 20 जून को खेले जाने वाले हेडिंग्ले टेस्ट को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी के फैन बन गए हैं. वो इस स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अब दोगुनी रफ्तार से तैयारी कर रही है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अब स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया 20 जून को खेले जाने वाले हेडिंग्ले टेस्ट को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी के फैन बन गए हैं. वो इस स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Words that inspire 💬
𝗛𝘂𝗱𝗱𝗹𝗲 𝗧𝗮𝗹𝗸, 𝗳𝘁. 𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 & 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻!#TeamIndia | #ENGvIND | @GautamGambhir | @ShubmanGill
Watch 🔽---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
गौतम गंभीर हुए इस खिलाड़ी से प्रभावित
साल 2018 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले करुण नायर अब दोबारा टीम का हिस्सा बन गए हैं. 7 सालों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर की वापसी हुई है. ऐसे में सभी उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. टीम से जुड़ने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने करुण नायर की तारीफ में कहा, ‘वापसी कभी आसान नहीं होती, जिसकी 7 साल बाद वापसी हुई है. करुण नायर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था, आपने जितने रन बनाए वो शानदार हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी हार न मानने का रवैया, कभी पीछे नहीं मुड़ने का रवैया, यह ऐसा है जो प्रेरणादायक है. टीम में स्वागत है, करुण नायर.’
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास, मोहम्मद शमी को इस रेस में छोड़ा पीछे
हेड कोच ने इन 2 खिलाड़ियों का भी किया स्वागत
हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहली बार टीम का हिस्सा बने साई सुदर्शन का भी टीम में स्वागत किया. सुदर्शन को पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में चुना गया है. साई ने पिछले 3 महीने में शानदार बल्लेबाजी करके खुद को बड़े लेवल पर साबित किया है. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. गंभीर ने अर्शदीप का भी टीम में स्वागत किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में भी जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में फेल होने के बाद राशिद खान ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट से ब्रेक लेकर मचाई सनसनी