IND vs ENG: भारत के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कप्तान गिल को अभी भी पहली टॉस जीत का इंतजार
IND vs ENG: भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान बने शुभमन गिल को अभी भी अपनी पहली टॉस जीत का इंतजार है. उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर अब तक एक बार भी टॉस नहीं जीता है. इसी के साथ भारत के नाम इस मामले में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के दौरे पर खराब किस्मत का दौर मैनचेस्टर में भी जारी रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस मैच में भी टॉस हार गए और साथ ही ये उनके लिए लगातार चौथी टॉस हार थी. इस दौरे पर टीम इंडिया एक बार भी टॉस नहीं जीत पाई है. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ये लगातार 14वीं टॉस हार है और कप्तान के साथ-साथ फैंस के लिए भी ये काफी फ्रस्ट्रेटिंग है. भारतीय टीम ने आखिरी बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ ही राजकोट में हुए टी20 मैच में टॉस जीता था. उसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान तो बदल गए लेकिन टॉस जीतने वाली किस्मत नहीं आई.
सबसे ज्यादा बार लगातार टॉस हार
टीम इंडिया इंटरनेशनल मेन्स क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लॉर्ड्स में हार के साथ ही टीम इंडिया इस मामले में सबसे आगे निकल गई थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था. साल 1999 में वेस्टइंडीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हारे थे. भारत इसमें अब कहीं आगे निकल गया है और 14 टॉस हार चुका है.
Make that 14 consecutive lost tosses 😱 https://t.co/eIs3bty71K
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2025
टॉस हार पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल?
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की किस्मत टॉस के मामले में बेहद ही खराब नजर आ रही है. मैनचेस्टर में इस टॉस को हारना कप्तान गिल ने अच्छा बताया क्योंकि वो कन्फ्यूज थे कि बल्लेबाजी की जाए या गेंदबाजी. उन्होंने कहा, “ये टॉस हारना अच्छा रहा. जिस तरह से हमने पिछले 3 मैचों में केला है वो बेहद ही शानदार रहा है. कुछ मोमेंट पर हम पीछे रह गए लेकिन हमने उनसे ज्यादा सेशन अपने नाम किए हैं. सभी 3 मुकाबले काफी नजदीकी रहे.”