IND vs ENG: इंग्लैंड तो छोड़िए वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया को मिलेगी हार? टेस्ट में इन 5 कमियों पर करना होगा काम
IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। ऐसे में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के नए प्लान की पोल खुल गई है। अब भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा पुरानी सफलता दोहराने के लिए इन 5 कमियों पर काम करना होगा।

IND vs ENG: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल से बस 3 जीत दूर थी। उस समय टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने थे। सभी को लगा आसानी से टीम इंडिया फाइनल खेलने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीनों टेस्ट मैच हार गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम में बदलाव हुए और विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया।
हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युवा शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी। इंग्लैंड के खिलाड़ी सीरीज से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई। इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। ऐसे में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के नए प्लान की पोल खुल गई है। अब भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा पुरानी सफलता दोहराने के लिए इन 5 कमियों पर काम करना होगा।
तेज गेंदबाजी यूनिट है कमजोर
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी बेहद मजबूत हुआ करती थी। हालांकि अब वो टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से जसप्रीत बुमराह अकेले ही तेज गेंदबाजी यूनिट में नजर आ रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने पिछले 1 साल से बहुत ज्यादा निराश किया है। उसके बाद आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी दमखम नहीं नजर आ रहा है।
पिछले 6 टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अकेले 37 विकेट झटके हैं। हर्षित राणा ने 2 टेस्ट मैच में सिर्फ 4 विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने पिछले 6 टेस्ट मैच में सिर्फ 22 विकेट हासिल किए हैं। कृष्णा ने 4 टेस्ट मैच में 13 विकेट ही झटके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में विविधता के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश करनी होगी। हेड कोच गौतम गंभीर को अब बुमराह का साथी ढूंढना होगा, नहीं तो टेस्ट जीतना बेहद मुश्किल हैं।
Jasprit Bumrah has taken almost as many Test wickets as seven other Indian pacers combined since the start of 2024 🤯
— Wisden (@WisdenCricket) June 25, 2025
Mohammed Siraj is the only other quick to have taken a five-wicket haul in that time, with one compared to Bumrah’s six 🇮🇳#ENGvIND pic.twitter.com/WtVVZUTCPC
विदेशी सरजमीं पर स्पिन विभाग फेल
स्पिन गेंदबाजी में फिलहाल प्रमुख चेहरा नजर आ रहे रवींद्र जडेजा पिछले 4 टेस्ट मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किया है। लीड्स टेस्ट मैच में जडेजा को सिर्फ 1 ही विकेट मिला। गेंदबाजी में और दमखम लाने के लिए गौतम गंभीर को टेस्ट फॉर्मेट में कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को मौका देना होगा। जोकि पहली ही गेंद से विकेट लेने का प्रयास करते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में रन रोकने से नहीं फायदा नहीं होगा। अगर बेहद स्पिन विकल्प जल्द ही गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी ने नहीं तलाशा तो टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा राज करना बेहद मुश्किल है।
बेहतर ऑलराउंडर की करनी होगी तलाश
मौजूदा समय में भारतीय को देखें तो उसमें 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, लेकिन कप्तान किसी एक पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। दिग्गज रवींद्र जडेजा अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर पर इंग्लैंड की सरजमीं पर भरोसा टीम मैनेजमेंट नहीं कर पा रहा है। शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी पर भरोसा नहीं है तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी पर भी मैनेजमेंट भरोसा नहीं कर पा रहा है। ऐसे में गौतम गंभीर और शुभमन गिल को ऐसे ऑलराउंडर की तलाश करनी होगी, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सके।
So masterminds Gautam Gambhir and Shubman Gill chose clowns like Shardul Thakur and Karun Nair over match performers like Nitish Kumar Reddy and Anshul Kamboj.
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) June 23, 2025
What a clown ICT management we have🤡#INDvsENG #ENGvsIND pic.twitter.com/atkkiTF4Ft
निचले क्रम में नहीं है दम
भारतीय टीम अभी भी नंबर 6 की बल्लेबाजी पोजीशन पर लगातार बदलाव ही कर रही है। नीतीश कुमार रेड्डी ने इस नंबर पर खेलकर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि उसके बाद भी लीड्स में इस नंबर पर करुण नायर को मौका मिला। नायर अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी लगातार बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जबकि नंबर पर वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी अब तक निराश किया है। इस कमी पर भी गंभीर-गिल की जोड़ी को काम करना होगा।
ये भी पढ़ें: गिल, पंत, राहुल….शर्मनाक हार के बाद भी छा गए भारत के 4 ‘शेर’, ICC रैंकिंग में बजा डंका, देखें टॉप 10 बैटर्स की लिस्ट
नहीं मिला चेतेश्वर पुजारा का विकल्प
टीम इंडिया साल 2023 से ही चेतेश्वर पुजारा के विकल्प की तलाश कर रही है। इस नंबर पर पहले शुभमन गिल को आजमाया गया। गिल ने नंबर 3 पर 30 पारियां खेली। जिसमें 37.74 की औसत से 1019 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने विदेशी सरजमीं पर कई बार निराश किया। अब उस नंबर पर साई सुदर्शन को आजमाया गया तो वो भी फेल हो गए। सुदर्शन ने 2 पारियों में 30 रन ही जोड़े हैं। टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 3 का स्थान बेहद अहम है। पहले इस नंबर पर राहुल द्रविड़ और उनके बाद चेतेश्वर पुजारा खेलते थे। ऐसे में गिल और गंभीर को इस नंबर के लिए शानदार बल्लेबाजी की तलाश करनी होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 2 फील्डिंग कोच भी नहीं आ रहे टीम इंडिया के काम, लीड्स में खुल गई पोल