IND vs ENG: टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहा है. जब से उन्होंने इस पद को संभाला है टीम इंडिया का रेड बॉल में प्रदर्शन खराब ही होता जा रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर भी उन्हीं के ऊपर उंगलिया उठी थी. वो एक युवा टीम के साथ इस दौरे पर आए. सीरीज में उनके टीम सेलेक्शन पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सरफराज खान को उन्होंने इस सीरीज से बाहर कर दिया. इससे पहले हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था. उनका करियर काफी युवा है ऐसे में उनका टीम से बाहर होना कई सवाल छोड़ के जाता है.
इसके अलावा उन्होंने हर्षित राणा को तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करवा दिया लेकिन इस दौरे पर आए अर्शदीप सिंह अभी तक इस सीरीज में एक मैच के लिए भी तरस रहे हैं. लिमिटिड ओवर क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और रेड बॉल में इस दौरे पर कारगर साबित हो सकते थे. इसके बाद नाम आता है अभिमन्यु ईश्वरन का, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी वो टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए अभी तक इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो स्क्वाड का हिस्सा थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…..