---Advertisement---

 
क्रिकेट

ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बावजूद टीम इंडिया ने क्यों नहीं मनाया जश्न? सामने आई चौंकाने वाली वजह

IND vs ENG: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 सीरीज 2-2 से बराबर पर समाप्त की. हालांकि, इस यादगार जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया.

Team India
Team India

India vs England: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. इस मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार थी. ऐसे में इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की मानी जा रही थी.

लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. यह जीत टीम इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक पल था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या रही?

---Advertisement---

टीम इंडिया ने क्यों नहीं मनाया जीत का जश्न?

टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज ड्रॉ कर दी और गिल ब्रिगेड ने दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं, लेकिन इस यादगार जीत के बाद भी टीम खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ ये 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और थकाऊ रही.

शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी और शानदार जीत के साथ सीरीज का अंत किया. इसके बाद, सभी को उम्मीद थी कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उत्सव का माहौल होगा, लेकिन खिलाड़ियों ने जश्न की बजाय आराम और परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दी.

---Advertisement---

घर वापस लौट रहे खिलाड़ी

BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, “पिछली रात कोई बड़ा जश्न नहीं हुआ. यह एक लंबी और थकाऊ सीरीज थी. खिलाड़ियों ने अकेले या अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताया. ज्यादातर खिलाड़ी अब भारत लौट रहे हैं, जबकि कुछ बाकी जगहों पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं.”

मैच खत्म हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे और कई खिलाड़ी घर की ओर रवाना हो गए. मोहम्मद सिराज, जिन्होंने आखिरी टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की, दुबई होते हुए हैदराबाद लौट रहे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी मंगलवार सुबह की फ्लाइट पकड़ चुके हैं. वहीं, कुलदीप यादव, जिन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला वे भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला के साथ लंदन में घूमते नजर आए.

अब एशिया कप में उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद, गिल की कप्तानी में इस टीम ने खुद को साबित किया और दिखा चुकी है कि वो अब दो दिग्गजों के दौर से आगे निकल चुकी है. अब टीम इंडिया की अगली चुनौती एशिया कप है, जो 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच दुबई में UAE के खिलाफ खेलेगी और फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी, जिसपर सबकी नजरें टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के बाद टीम इंडिया में आया बिहार का एक और लाल, तूफानी गेंदबाजी से बरपायेगा कहर!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.