---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज़, टेस्ट सीरीज़ से बाहर होगा 156.6 किमी का तूफान ?

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर …

Archer

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज रहा है, और इस बार भी 20 जून से शुरू हो रही सीरीज़ को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. पांच मैचों की यह सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में भी बेहद अहम मानी जा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर आई है.

तूफानी गेंदबाज़ आर्चर फिर ‘चोटिल’

इंग्लैंड के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार जोफ्रा आर्चर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. उन्हें हाल ही में हुए आईपीएल मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी. यह चोट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 मई को फील्डिंग करते समय लगी थी. शुरुआत में मामूली लग रही यह चोट बाद में गंभीर साबित हुई, रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कैन में अब आर्चर के लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है.

---Advertisement---

वनडे सीरीज़ से बाहर हुए आर्चर

इस चोट के कारण आर्चर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है. इतना ही नहीं, आर्चर का इंग्लैंड लायंस टीम के साथ भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करना भी अब मुश्किल लग रहा है. खास बात यह है कि आर्चर को जून की शुरुआत में नॉर्थहैम्पटन में होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच के लिए तैयार किया जा रहा था, जो अब संभव नहीं दिखता.

---Advertisement---

लंबे वक्त से फिटनेस समस्याएं जारी

जोफ्रा आर्चर 2021 से लगातार अलग-अलग चोटों से परेशान रहे हैं. पहले उन्हें कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी, फिर पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर ने उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रखा. हालांकि उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और फिर इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की थी. लेकिन एक बार फिर उनकी फिटनेस इंग्लैंड टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है.

टीम इंडिया को मिल सकती है बढ़त

आर्चर जैसे तूफानी गेंदबाज़ का बाहर होना टीम इंडिया के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त का काम कर सकता है. जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में डाली गई उनकी सबसे तेज़ गेंद 156.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली गई थी. वहीं इंग्लिश कंडीशंस में उनकी सटीक यॉर्कर भी भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन सकती है. अगर चोट के चलते आर्चर भारत के खिलाफ 1-2 टेस्ट से भी बाहर होते हैं तो इसका टीम इंडिया को फायदा मिलना तय है.

ये भी पढ़ें:- Eng दौरे से पहले Team India में शुरू होगा नया ‘गंभीर’ युग, 25 मई को दिखेगी चौंकाने वाली तस्वीर!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.