India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना होगा. भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मैनचेस्टर में होने वाले करो या मरो के मुकाबले से पहले टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या अचानक बढ़ गई हैं. भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी हुए चोटिल
मैरिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप सिंह के हाथ में गहरा कट लगा है और उन्हें कई टांके लगे हैं. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप की उपलब्धता भी संदिग्ध है, क्योंकि वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को लेकर भी संशय बना हुआ है और उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए तीसरे मैच में रेस्ट दिया जा सकता है. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे विकेटकीपिंग नहीं कर पाये थे, जबकि मोहम्मद सिराज को मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लगी थी. उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.