इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है. इस बार टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कई मायनों में चुनौतियों से भरपूर होगा. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान इस सीरीज में युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर ऋषभ पंत को सौंपी गई है. टीम इंडिया सीरीज से पहले लगातार प्रैक्टिस कर रही है और अब खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते हुए भी नजर आने वाले हैं. मैनेजमेंट की तरफ से फैसला लिया गया है कि 2 भारतीय टीमों का मैच करवाया जाएगा जिसे प्रैक्टिस मैच के तौर पर देखा जाएगा.
🚨 7 DAYS TO GO FOR INDIA vs ENGLAND TEST SERIES 🚨
– Start a new New Era of Indian Cricket. 🤞 pic.twitter.com/Ej4wlvDqto---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
इंडिया ए के सामने होगी टीम इंडिया की चुनौती
इंडिया ए की इंग्लैंड लायंस के साथ 2 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है और दोनों ही मैच ड्रॉ रहे. इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. सीनियर टीम इंडिया सीरीज शुरू होने से पहले खुद की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंडिया ए के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इंडिया ए की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में होगी तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल होंगे.
India vs India A
Politics Clashes with Talent 🔥 pic.twitter.com/s4dfIdYWEA---Advertisement---— 𝙇𝙪𝙘𝙠𝙮 (@luckycsk7) June 12, 2025
नई WTC साइकिल का होगी शुरुआत
टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अपनी बीती कुछ सीरीज भुलाना चाहेगी क्योंकि अगर टीम इंडिया उनमें अच्छा प्रदर्शन करती तो आज लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही होती. न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में ही हार और उसके बाद 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मिली हार ने फैंस को काफी निराश किया था.
टीम इंडिया इस सीरीज से अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करने जा रही है. ऐसे में टीम इस सीरीज में जीत जरूर हासिल करना चाहेगी. आखिरी बार टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में यहां खेलने आई थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
ये भी पढ़िए- पाकिस्तानी टीम में फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में दिखाया दम, तूफानी गेंदबाजी से एकतरफा किया मैच