टीम इंडिया को मिला नया विराट कोहली,नंबर 3 पर आकर ठोके 2 शतक, नहीं हो रहा आउट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल की है. इस मुकाबले को जतीने के बाद भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया को एक नया विराट कोहली भी मिल चुका है जो कि 2 शतक ठोक चुकता है. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में...

IND vs ENG: टीम इंडिया औऱ इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज का का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से इस जीत के हीरो बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे. तिलक वर्मा ने टीम के लिए 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए तरफ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं दूसरी तरफ तिलक ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
भारत को मिला नया विराट कोहली
टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा का प्रदर्शन बीते कुछ समय में बेहद ही शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद तिलक ने घरेलू क्रिकेट में अपना फॉर्म जारी रखते हुए रनों के अंबार लगाए औऱ अब इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है. तिलक वर्मा ने अंत तक टिककर भारत को जीत दिलाई. एक वक्त पर टीम इंडिया ने 126 रनों पर 7 विकेट गवा दिए थे. जिसके बाद तिलक वर्मा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल किया. लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने नंबर 3 पर अपनी दावेदारी ठोक कर ली है और ये कहना कहना गलत नहीं होगा कि टी20 में टीम इंडिया को दूसरा विराट कोहली मिल चुका है जो कि रन चेज करना जानता है.
TILAK VARMA, THE NEW HERO IN T20I IN CHASE 👊 pic.twitter.com/A8lz5DGD1B
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2025
तिलक के बल्ले की गूंज
साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के नंबर 3 पर बल्लेबाजी की शुरूआत करने वाले तिलक ने अपनी जगह अब पक्की कर ली है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 शतक ठोकने के बाद इस सीरीज में भी वो अब तक नॉट आउट ही रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 19 रनों की नाबाद पारी खेली थी औऱ इस मैच में भी वो 72 रन बनाकर नाबाद रहे. टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी उनका नाम सबसे ऊपर शुमार है. अब तक वो बिना आउट हुए 318 रन बना चुके हैं.
सीरीज में टीम इंडिया हुई आगे
तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 78 रनों तक टीम ने 5 विकेट गवा दिए थे. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने बड़ी ही जिम्मेदारी से खेलते हुए निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस सीरीज का अगला मुकाबला अब 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: तिलक-सुंदर के आगे अंग्रेज पस्त, इस गलती के चलते इंग्लैंड ने गंवा दिया जीता हुआ मुकाबला