इंग्लैंड में Team India के लिए सिरदर्द बनी ये समस्या, 2 खिलाड़ी पूरी तरह फेल, आकाश चोपड़ा बोले- ‘यह अबूझ पहेली है’
IND vs ENG: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया के लिए नंबर 3 की पोजीशन सिरदर्द बन गई है. पहले 4 मैचों में यहां 2 बल्लेबाजों को आजमाया गया, लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. अब सवाल ये है कि इस समस्या का हिल कैसे निकलेगा? क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को जल्द कोई स्थायी समाधान तलाशना होगा.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन साई सुदर्शन दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले भी वे सीरीज के पहले टेस्ट में डक पर आउट हुए थे. इस नंबर पर पहले करुण और अब सुदर्शन का फ्लॉप होना बता रहा है कि टीम इंडिया को अभी भी नंबर 3 पर भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश है.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया अभी भी नंबर 3 के लिए स्थायी बल्लेबाज नहीं ढूंढ़ सकी है. उन्होंने बताया कि साई सुदर्शन ने भले ही एक पारी में रन बनाए हों, लेकिन बाकी मौकों पर वो असफल रहे हैं. कुल मिलाकर भारत की बल्लेबाजी क्रम की पहेली अभी तक सुलझी नहीं है.
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने नंबर 3 पर भारत के विकल्पों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘एक सवाल जो बार-बार सामने आ रहा है, वह यह है कि नंबर 3 का क्या होगा? साई सुदर्शन ने पहली पारी में नंबर 3 पर रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए. करुण नायर को मौके दिए गए थे, लेकिन वह भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अभिमन्यु ईश्वरन को अभी भी नंबर 3 पर मौका नहीं मिला है. श्रेयस अय्यर बाद में एक विकल्प हो सकते हैं. नंबर 3 की समस्या अभी तक सुलझी नहीं है, और यह एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को विचार करना होगा.
Sai Sudharsan:
• 0 ducks in 40 IPL matches
• 2 ducks in 2 Test matches
He became the first Indian top-order batter in Test history to register two ducks in his first two Tests. pic.twitter.com/nP8mNcwlX5---Advertisement---— All Cricket Records (@Cric_records45) July 26, 2025
नंबर 3 पर 2 खिलाड़ी आजमाए दोनों फ्लॉप रहे
इंग्लैंड टूर पर नंबर 3 पोजिशन पर बैटिंग करने वाले करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों बफ्लॉप साबित रहे हैं. सीरीज के पहले ही मैच में सुदर्शन ने डेब्य किया था और पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए. फिर दूसरी इनिंग में 30 रन किए थे. उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, फिर अगले दो मुकाबलों में करुण नायर इस पोजीशन पर आए, लेकिन वो 4 पारियों में सिर्फ 11 रन कर सके. चौथे मैच में करुण को ड्रॉप किया गया और साई को वापस लाया गया, जिन्होंने पहली पारी में 61 रन किए, लेकिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले लौट गए.
औसत है बेहद खराब
अगर दोनों खिलाड़ियों का औसत देखा जाए तो सुदर्शन ने नंबर 3 पर चार पारियों में 22.75 की औसत से 91 रन बनाए हैं. उनसे पहले करुण नायर ने छह पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ़ 131 रन बनाए थे, जिनमें से चार पारियां उन्होंने नंबर 3 पर खेली थीं.
राहुल-गिल ने ओपनिंग और नंबर 4 को अच्छे से संभाला
दिलचस्प बात यह है कि जहां सबको लगा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से नंबर 4 और ओपनिंग स्लॉट कमजोर हो जाएगा, वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल ने इन जिम्मेदारियों को शानदार ढंग से निभाया है. दोनों ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ये साबित भी किया. जब टीम इंडिया ने 0 रन पर दो विकेट खो दिए तो राहुल-गिल ने पारी को संभाला. राहुल जहां 87 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं गिल 78 रन की खूबसूरत पारी खेल चुके हैं.
क्यों खास है नंबर 3 बैटिंग पोजीशन
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बैटर बेहद खास है. इस खिलाड़ीो का योगदान इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि इसी पोजीशन पर जीत में सर्वाधिक 399 शतक लगे हैं. टेस्ट में नंबर 3 का बैटर पारी बुनता है. वो मैच का दिशा-दशा तक करने में अहम रोल अदा करता है.
2020 से अब तक 11 बल्लेबाज आजमाए
टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर-3 बैटर की समस्या कोई नई बात नहीं है. 2020 से ही हमारे नंबर 3 का बल्लेबाज का औसत दुनिया में आठवें नंबर पर है. इस मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान से भी पीछे है. पिछले पांच सालों में हमने इस पोजीशन पर 11 बल्लेबाजों को आजमाया है, लेकिन 52 मैचों में उन्होंने 30.83 की औसत से रन बनाए हैं. ये वही नंबर है जहां भारत के लिए पहले राहुल द्रविड़ और फिर चेतेश्वर पुजारा ने सालों तक बैटिंग की और खूब रन बनाए, लेकिन इनके जाने के बाद ये समस्या टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में IND vs PAK मैच पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, कह दी बड़ी बात