गौतम गंभीर को साल 2024 जुलाई में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राहुल द्रविड़ की सफलता के बाद गंभीर को आगे के लिए टीम को तैयार करना था लेकिन शुरुआती कुछ महीनें उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम को कई अहम सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. नतीजा ये निकला कि टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इसी के चलते उनको हर तरफ से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा लेकिन अब दौर बदलता हुआ नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद गंभीर इस सिलसिले को जारी रखने के लिए नई तैयारियों में जुट गए हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए उन्होंने अभी से ही कमर कस ली है. आइए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
That win grin 😁🏆
#TeamIndia | #INDvNZ | #ChampionsTrophy | #Final pic.twitter.com/xcpmVoaNez---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 11, 2025
इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाएंगे गंभीर
आगामी तीन महीनों में टीम इंडिया कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी. जून में टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की खबर के मुताबिक इस दौरे से पहले गौतम गंभीर इंडिया ए के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे. बीसीसीआई की तरफ से इंडिया ए की टीम के लिए फिलहाल कोई कोच नहीं है. राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद नेशनल क्रिकेट के हेड वीवीएस लक्ष्मण ये जिम्मेदारी संभालते हुए दिखे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा की गंभीर इस दौरे पर ऑब्जर्वर के तौर पर जाएंगे या फिर बीसीसीआई उनको टीम के कोच बनाकर भेजेगी.
फ्यूचर को लेकर गंभीर की तैयारी
इंडिया ए के साथ गौतम गंभीर भविष्य के खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं. उनके दिमाग में साल 2027 में होने वाला विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकिल भी होगी. टीम में आने वाले दिनों में कई बड़े बदलाव होते हुए दिख सकते हैं. गंभीर अभी से ही फ्यूचर को लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं और उनके मन में इसको लेकर प्लान तैयार नजर आ रहा है.
भारत का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया इसी साल आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 20 जून को होगी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकिल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. पिछले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की थी.
ये भी पढ़िए- शाहिद अफरीदी ने PCB को सुनाई खरी खोटी, टीम सिलेक्शन पर खड़े किए सवाल