भारतीय क्रिकेट टीम IPL 2025 के समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून के बीच लीड्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में होगा. तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में होगा, और पांचवां एवं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल के हिसाब से यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है. फैंस इस टेस्ट सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Test Series: 18 साल बाद इंग्लैंड से बदला लेने का मौका, जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स