---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड सीरीज में पानी पिलाते रह गए ये 3 ‘बदमकिस्मत’ खिलाड़ी, कप्तान शुभमन गिल ने नहीं दिया एक भी मौका 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कप्तान शुभमन गिल ने एक भी मैच खिलाना जरूरी नहीं समझा. कई खिलाड़ी अंदर बाहर हुए लेकिन इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया. पढ़िए पूरी खबर

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद ओवल के अहम मुकाबले के लिए कप्तान शुभमन गिल ने टीम की प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव करने का फैसला किया. इसी के साथ ये भी तय हो गया कि भारतीय स्क्वाड में शामिल 3 खिलाड़ियों को इस पूरी सीरीज में एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ये 3 बदकिस्मत खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में पानी पिलाने का काम करते हुए नजर आए. कौन हैं ये 3 खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन को हाथ से निकली एक और सीरीज

घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के लिए ये सीरीज भी हाथ से निकल गई. इस सीरीज में उनको कप्तान शुभमन गिल से प्लेइंग 11 में जगह देने की काफी उम्मीदें थी लेकिन 5 में से एक मैच में भी उनको खेलने तक का मौका नहीं मिला. उनके बाद टीम इंडिया में शामिल होने वाले 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लग पाया है. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक हैं. ऐसे में ये सवाल खड़ा होना लाजमी है कि टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए उनको क्या और करना होगा.

कुलदीप यादव भी मौके के लिए तरस गए

लीड्स में हुए पहले मुकाबले के बाद से ही ये कयास लगातार जा रहे थे कि उनको प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. हर टेस्ट के बाद ये मांग उठती रही लेकिन पूरी सीरीज में उनको एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया. भारत के स्क्वाड में कुलदीप यादव ही प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे. शायद उनको खेलने का मौका मिलता तो सीरीज का नतीजा कुछ और हो सकता था. टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में 56 विकेट हासिल किए हैं. आखिरी बार साल 2024 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

---Advertisement---

अर्शदीप सिंह भी डेब्यू से चूके

वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप ने इस दौरे के लिए स्क्वाड में जगह बनाई थी. चूंकि बुमराह इस सीरीज में सभी मुकाबले नहीं खेलने वाले थे तो ऐसे में मैनेजमेंट उनको खिला सकता था. मैनचेस्टर टेस्ट में उनको मौका मिलना लगभग तय ही माना जा रहा था लेकिन उनके हाथ में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई और वो नहीं खेल पाए. उनकी जगह टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज ने डेब्यू कर लिया.

ये भी पढ़िए- ENG vs IND 5th Test: बुमराह, पंत बाहर, 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, कुलदीप को फिर नहीं मिला मौका

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.