IND vs ENG: जीत के बाद भी गिल-गंभीर करेंगे टीम इंडिया में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी हुई पक्की!
IND vs ENG: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद लॉर्ड्स की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. लॉर्ड्स के लिए प्लेइंग 11 में गिल 3 बड़े बदलाव करते हुए दिख सकते हैं. बुमराह की वापसी के साथ साथ और कौन से खिलाड़ी होंगे जिनको प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना लोहा मनवा लिया है. गिल के इस नए युग की शुरुआत हो चुकी है और बतौर कप्तान उन्हें अपनी पहली जीत भी मिल गई है. अब टीम इंडिया का अगला टारगेट लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल करते हुए सीरीज जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाने पर होगी.
एजबेस्टन में जीत के बाद भी अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए वापसी करने को बेताब हैं और गिल ने भी इसके संकेत दे दिए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में 2 और बड़े बदलाव हो सकते हैं जिसके तहत 3 खिलाड़ियों का बाहर होना पड़ सकता है. कौन से होंगे ये 3 खिलाड़ी आइए आपको भी बताते चलते हैं.
कृष्णा बाहर तो बुमराह की होगी टीम में एंट्री
आईपीएल के सफल सीजन के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड में भी कारगर साबित होंगे. पहले 2 मुकाबलों में ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दिया है. टीम इंडिया के लिए रन लुटाने के मामले में अव्वल रहे और 6 से भी ज्यादा की इकॉनमी से उन्होंने रन खर्च किए. साथ ही विकेट लेने में भी वो कारगर साबित नहीं हुए. उन्होंने पहले मैच में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरे मैच में वो केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए. उनकी जगह टीम में बुमराह को शामिल किया जाएगा. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में ही 5 विकेट हॉल झटका था.
The cynosure of all eyes, Boom Boom Bumrah 🔥#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/zC5gIrIw5D
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
लिमिटिड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए धमाल मचाने के बाद अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. एजबेस्टन में टीम इंडिया 2 स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरी थी लेकिन लॉर्ड्स की पिच पर टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरती हुई दिख सकती है. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह शुभमन गिल टीम में अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल होने से गेंदबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. इसी के साथ उनको इंग्लैंड की पिचों पर काउंटी खेलने का अनुभव भी है. गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत लॉर्ड्स में उन्हें तुरुप का इक्का साबित कर सकती है.
"Arshdeep Singh is India's only all-format pacer after Bumrah, yet he was ignored for the Champions Trophy squad—and now not picked for Tests either. What more does he need to prove? 🤷♂️ #ENGvIND #TestCricket #BCCI
— Nivas Manepalli (@SrinivasManep10) July 2, 2025
pic.twitter.com/2B0g2jExSX
खतरे में करुण नायर की जगह?
घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर करुण नायर ने इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की है लेकिन अभी तक वो इस दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिल रही है और वो दर्शनीय शॉट्स भी लगा रहे हैं लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. अब तक खेली 4 पारियों में उन्होंने महज 77 रन ही बनाए हैं. इसमें एक बार वो शून्य के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं.
Brydon Carse has our first of the morning! 🤩
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025
He's deserved that and Karun Nair is gone for 2️⃣6️⃣. pic.twitter.com/lOCXPj6rdJ
टीम में उनकी जगह 2 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. पहले हैं साईं सुदर्शन और दूसरे हैं अभिमन्यु ईश्वरन. सुदर्शन को इस दौरे पर एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो 2 पारियों में केवल 30 रन ही बना पाए थे. ऐसे में इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड के दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी के साथ उनके घरेलू रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.70 की औसत से रन बनाए हैं और उन्होंने 27 शतक जड़े हैं. बीते काफी समय से वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं लेकिन अभी तक उनको कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.