IND vs ENG: राहुल-गिल और पंत समेत एजबेस्टन में पहले भी खेल चुके हैं ये भारतीय सितारे, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है लेकिन टीम में मौजूद कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो यहां पहले भी खेल चुके हैं. आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों का इस मैदान पर रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा हमेशा से ही एक कठिन चुनौती माना जाता है. खासकर से रेड बॉल क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर पाता है तो उसे तकनीकी रूप से सक्षम माना जाता है. टीम इंडिया एक बार फिर से इस दौरे पर है. लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट गंवाने के बाद अब टीम इंडिया के पास एजबेस्टन में वापसी करने का मौका होगा लेकिन ये काम किसी भी रूप में गिल सेना के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय फैंस इस मैदान का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि यहां बहुत कम ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड तो बेहद ही खराब रहा है. गिल की कप्तानी में टीम से उम्मीद की जानी चाहिए कि वो पुराने इतिहास को भुलाते हुए इस मैदान पर एक नए सिरे से शुरुआत करें. इसके लिए टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को अगुवाई करनी होगी. बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तो इस टीम में मौजूद 4 बल्लेबाज पहले भी एजबेस्टन की पिच का स्वाद चख चुके हैं. इस लिस्ट में कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का नाम शुमार है. आइए आपको बताते हैं कि इन सभी का रिकॉर्ड इस मैदान पर कैसा रहा है.
एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय ऋषभ पंत
टीम इंडिया के लिए बीते कई सालों से दुनिया के अलग अलग कोनों में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले ऋषभ पंत के लिए एजबेस्टन का मैदान यादगार रहा है. साल 2022 में उन्होंने इस मैदान पर इतिहास रचते हुए कमाल की ऐतिहासिक पारी खेली थी. आत्मविश्वास से भरी हुए पंत की उस पारी को अंग्रेज आज तक भुला नहीं पाए होंगे. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 111 गेंदों में 146 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार 57 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर भारत की तरफ से शतक जड़ने वाले वो इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अब एक बार फिर से वो इसी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं और उनका फॉर्म भी उनके साथ है. लीड्स में खेले गए पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ इतिहास रच चुके हैं.
रवींद्र जडेजा का अनुभव भी आएगा टीम इंडिया के काम
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अनुभव भी टीम इंडिया के लिए इस मैच में कारगर साबित हो सकता है. जडेजा इस मैदान पर साल 2022 में खेल चुके हैं. इस मैच में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर शानदार साझेदारी को अंजाम दिया था और 194 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. हालांकि बतौर गेंदबाज वो इस मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन उनका अनुभव टीम इंडिया को इस सीरीज में बराबरी पर ला सकता है.
राहुल को भी है एजबेस्टन में खेलने का अनुभव
केएल राहुल टीम इंडिया की टेस्ट टीम में इस समय सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जा रहे हैं. जिस तरीके से उन्होंने पहले टेस्ट मैच में बल्ले से प्रदर्शन किया उसे देख कहा जा सकता है कि एजबेस्टन में वो इस बार अपना रिकॉर्ड बदलते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल ने साल 2018 में इस मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला था लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इस मैदान पर खेली 2 पारियों में उनके बल्ले से केवल 17 रन ही निकले हैं लेकिन इस बार उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकता है. सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था.
ये मैदान बनेगा कप्तान गिल के लिए कड़ी चुनौती
इस दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जिसके चलते मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को नए लीडर के रूप में चुना. कप्तान बनते ही उनके सामने पहली चुनौती इंग्लैंड दौरा है, जो कि किसी भी कप्तान के लिए एक मुश्किल चुनौती होगा. कप्तानी के साथ साथ उन्हें बल्ले से भी खास प्रदर्शन दिखाना होगा. एजबेस्टन के मैदान पर वो साल 2022 में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं लेकिन उस दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. मैच की पहली पारी में वो महज 17 रन बना पाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 रन बनाए थे. दोनों ही बार वो दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बने थे. इस मैदान पर खेलने का अनुभव उनकी कप्तानी में भी नजर आ सकता है और टीम इंडिया उनकी कप्तानी में इस मैदान पर अपनी पहली ऐतिहासिक जीत भी दर्ज कर सकती है. बल्ले से पहले मैच में उन्होंने अच्छी पारी खेली थी और शतक जड़ा था. इस फॉर्म को अब वो एजबेस्टन में दोहराना जरूर चाहेंगे.