---Advertisement---

टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का गुनहगार कौन? इन लोगों पर लगातार उठ रही उंगलियां

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब ही होता नजर आ रहा है खासतौर से जब से गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया है. इस खराब प्रदर्शन के लिए इन 5 लोगों को जिम्मेदार माना जा सकता है.

Edited By : Nikhil Shukla | Updated: Jul 16, 2025 22:25 IST
Share :
Gautam Gambhir

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन हर दिन के साथ खराब ही होता जा रहा है. टी20 विश्व कप में जीत के बाद जब टीम इंडिया ने जितनी भी टेस्ट सीरीज खेली हैं उसमें हार का सामना ही करना पड़ा है केवल बांग्लादेश के खिलाफ ही टीम को जीत नसीब हुई थी. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम का ये हार का सिलसिला शुरू हो चुका है. पिछले 11 मैचों में टीम केवल 2 ही मैचों में जीत हासिल कर पाई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. और अब इंग्लैंड के दौरे पर भी टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ रही है. 

टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के लिए कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को भी खराब गेंदबाजी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इसके अलावा करुण नायर टीम में वापसी के बाद परफॉर्म नहीं कर पाए और इसे भी गंभीर की बड़ी गलती माना जा रहा है. इसी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी सवालों के घेरे में हैं. वो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जबकि घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह लेने को तैयार नजर आ रहे हैं. 

---Advertisement---

पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़िए- BAN vs SL: मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ बिछाया फिरकी का ‘जाल’, 4 विकेट झटक रच डाला इतिहास

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.