IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है. इस बार चुनौती और भी बड़ी है, क्योंकि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं हैं. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने काफी कुछ दांव पर है. इस दौरे से पहले भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां नजर आ रही हैं, जो टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही 5 बड़ी कमजोंरियों पर.
टीम इंडिया को ये 5 कमजोरी पड़ेगी भारी?
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होने वाला है और कुछ कमजोरियां ऐसी हैं जो टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है, क्योंकि वो सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारत की गेंदबाजी काफी प्रभावित हो सकती है. वहीं, इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने वहां खेले गए 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं.
इसके अलावा, गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों के पास इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, जो शुरुआती मैचों में भारी पड़ सकता है. फील्डिंग भी एक बड़ा सवाल है, खासकर ड्यूक्स गेंद को लेकर. भारतीय खिलाड़ियों ने ड्यूक्स बॉल से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, ऐसे में कैचिंग और ग्राउंड फील्डिंग में गलती होने की संभावना ज्यादा है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: पटौदी ट्रॉफी अब कहलाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, सामनें आई तस्वीरें, जानिए क्या है खासियत?