---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: अय्यर-शमी समेत ये 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

Team India announced for England Tour: इंग्लैंड दौर के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Team India
Team India

Team India announced for England Tour: इंग्लैंड दौर के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की पहली सीरीज होगी. शनिवार, 24 मई को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 18 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड की घोषणा की. शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि कई बड़े नाम इस टीम से बाहर कर दिए गए हैं.

ये बड़े प्लेयर्स टीम से बाहर

इंग्लैंड दौरे क लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने एक युवा टीम इंडिया को चुना है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया स्क्वॉड में साईं सुदर्शन, करुण नायर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. वहीं, इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इनमें श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

---Advertisement---

गौरतलब है कि सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का हिस्सा थें, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए इन्हें नहीं चुना गया है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अगरकर ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम ने शमी को अनफिट घोषित कर दिया है. इसके अलावा, श्रेयस अय्यर एक बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाएं हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

टेस्ट तारीखस्थान
पहला टेस्ट20-24 जून 2025हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट2-6 जुलाई 2025एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10-14 जुलाई 2025लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23-27 जुलाई 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट31 जुलाई – 4 अगस्त 2025द ओवल, लंदन

इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में जीती थी सीरीज

भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने मेजबान टीम को 1-0 से हराया था. इसके बाद भारतीय टीम चार बार इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है, जिसमें से तीन बार हार मिली और एक बार सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही.

गौरतलब है कि भारत ने अब तक इंग्लैंड में कुल 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से सिर्फ 3 सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है. इंग्लैंड ने 13 सीरीज जीती हैं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में पिछली पांच मैचों की सीरीज 2021-22 में हुई थी, जो 2-2 से बराबर रही थी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर चमकी इन खिलाड़ियों की किस्मत, शुभमन बने कप्तान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.