IND vs ENG: टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड को वनडे सीरीज हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया अब नागपुर पहुंच चुकी है और अभ्यास भी कर रही है. मुकाबले से ठीक पहले अब टीम इंडिया के साथ एक बड़ा विवाद भी जुड़ चुका है.
टीम इंडिया अभ्यास के लिए जब ट्रेवल कर रही थी, उस समय नागपुर पुलिस ने होटल रेडिसन के बाहर भारतीय टीम के एक बेहद अहम सदस्य को बस में जाने से रोक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना अब विवाद का रूप ले रही है.
GOAT Raghu of Indian cricket team was denied entry by Nagpur police 😂
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 4, 2025
Nagpur police guarding Rohit Sharma's boys too strictly 😎 pic.twitter.com/iko9TTD0hP
भारतीय टीम के सदस्य का हुआ अपमान
लगभग 14 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा रहे थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु जब टीम बस में जा रहे थे, तो उन्हें नागपुर पुलिस ने पहचाना नहीं और बस की तरफ जाने से रोक दिया. रघु ने अपने बारे में बताने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी. टीम के एक और सदस्य ने तब उनका परिचय करवाया, जिसके बाद ही रघु को एंट्री मिली. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से की है. जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो.
ये भी पढ़े: IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ देंगे पीछे
लंबे समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं रघु
साल 2011 से ही रघु टीम इंडिया का हिस्सा है, जिसके कारण ही उन्हें सोशल मीडिया पर हर क्रिकेट फैंस पहचानता है. रघु नेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर अभ्यास कराते हैं. जिसके कारण टीम के सभी खिलाड़ी रघु का बहुत सम्मान करते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 52 मैच खेले गए हैं. जिसमें 34 टीम इंडिया ने जीते हैं, तो वही इंग्लैंड को सिर्फ 17 मैच में ही जीत मिली है. 1 मैच इस बीच टाई भी हुआ है. टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़े: IND vs ENG, ODI Series: रोहित शर्मा प्लेइंग 11 को लेकर हुए ‘परेशान’, इन 3 जगहों को लेकर मचेगा घमासान