कैसे गंभीर-गिल के एक फैसले ने बदल दी टीम इंडिया की तकदीर, ‘वरदान’ बन गया 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के पीछे गंभीर और गिल का एक कमाल का फैसला रहा है. उनके इस फैसले ने पूरी तरह से मैच के फैसले को बदल कर रख दिया और टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में बीता एक साल बेहद ही खराब रहा है. टी20 विश्व कप खिताब साल 2024 में जीतने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच को बनाया गया. इसके बाद से टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में केवल एक सीरीज ही जीती है वो भी बांग्लादेश के खिलाफ. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज हार और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शर्मनाक सीरीज हार के बाद गंभीर की जमकर आलोचना हो रही थी. टीम इंडिया के रेड बॉल क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हुआ और शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया. इंग्लैंड दौरे पर मिली पहली हार के बाद एक बार फिर से कप्तान और कोच को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इस मैच से पहले कोच गंभीर और कप्तान गिल ने एक फैसला ऐसा लिया है कि टीम इंडिया की तकदीर ही बदल गई. क्या था वो फैसला आइए आपको बताते हैं.
AKASHDEEP PICKS 10 WICKET HAUL AT THE EDGBASTON TEST. 🇮🇳
– One of the finest ever bowling performances by a visiting bowler. pic.twitter.com/prylJiTDEO---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव
लीड्स में हार के बाद टीम इंडिया को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देना था ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि अर्शदीप सिंह को एजबेस्टन में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. गिल और गंभीर ने इसे लेकर अलग प्लान बना रखा था. उन्होंने इस मैच में आकाशदीप को खिलाने का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ.
Akashdeep with the six wicket haul ball and the stump. ❤️ pic.twitter.com/f6Ol05YeAA
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
आकाशदीप इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं बची हुई कसर दूसरी पारी में पूरी करते हुए 6 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ ये उनके करियर का पहला 10 विकेट हॉल रहा. इसी के साथ उन्होंने चेतन शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय का बेस्ट प्रदर्शन किया. इससे पहले आकाशदीप ने टीम के लिए 7 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे.
लॉर्ड्स में भी जगह रहेगी पक्की
आकाशदीप ने अपने इस खास प्रदर्शन से लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली है. बुमराह की वापसी होने के बाद भी उनको प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जाएगा. प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले दोनों ही मैचों में काफी खराब गेंदबाजी की है और उनका इकॉनमी रेट भी काफी ज्यादा रहा है. ऐसे में बुमराह की वापसी पर उनका बाहर होने तय नजर आ रहा है.