ENG vs IND: कौन हैं टीम इंडिया के ‘त्रिदेव’? जिन्होंने ‘500’ के दम पर बदल दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा
ENG vs IND: टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम के तीन बल्लेबाजों ने 500 रनों से आंकड़े को पार किया है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा पहली बार हुआ है. पढ़िए पूरी खबर

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेहमान भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे हैं. इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जोरदार धमक देखने को मिली है. इस पूरी सीरीज में भारत के ‘त्रिदेव’ जोड़ी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. किसी टेस्ट सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के 3 बल्लेबाजों ने 500 का जादुई आंकड़ा पार किया हो. भारत की तरफ से शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने एक ही सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
SHUBMAN GILL IN HIS DEBUT TEST SERIES AS TEST CAPTAIN:
147(227), 8(16), 269(387), 161(162), 16(44), 6(9), 12(23), 103(238), 21(35), 11(9).
Captain Shubman rulled in this Test series. 🔥 pic.twitter.com/2pi4LPdTn1---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 2, 2025
कप्तान गिल ने बल्ले से मचाया धमाल
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से लगातार धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया है. उन्होंने सीरीज में खेली 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन ठोके हैं. इस सीरीज में उनके नाम एक दोहरा शतक है तो वहीं उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं.
राहुल ने भी खेली भरोसेमंद पारियां
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस सीरीज में एक बार फिर से हर किसी का भरोसा जीता है. इस बार टीम में वो सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए सीरीज में जमकर रन बनाए. सीरीज में रन बनाने के मामले में वो गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए हैं. राहुल ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.
जडेजा ने बल्ले से काटा ‘गदर’
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीरीज में उन्होंने निचले क्रम में टीम इंडिया के लिए शानदार पारियां खेली हैं. सीरीज की 10 पारियों में उन्होंने 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं. इसी के साथ सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े और 1 शतक भी लगाया है.