ENG vs IND: गिल सेना के खिलाफ इंग्लैंड की गजब तैयारी, इस दिग्गज से ‘गुरु ज्ञान’ ले रहे इंग्लिश बॉलर
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम खास तैयारियों में जुटी हुई है. एक स्पेशल दिग्गज गेंदबाज टीम को ट्रेनिंग दे रहा है. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट हासिल कर चुका है. आइए आपको भी बताते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. लीड्स के मैदान पर इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए खास तैयारियों में जुटी हुई है. पर्दे के पीछे से इंग्लैंड की टीम एक ऐसे दिग्गज गेंदबाज से गुरु ज्ञान ले रही है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट झटक चुका है. आइए आपको बताते हैं हम किस दिग्गज की बात कर रहे हैं.
इंग्लैंड को मिल रहा इस दिग्गज का साथ
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी की मदद ले रही है. उन्हें टीम के साथ स्पेशल स्किल कंसलटेंट के तौर पर जोड़ा गया है. इंग्लैंड की टीम के साथ उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी क्रम अपनी पूरी ताकत के साथ नहीं उतर रहा है क्योंकि कई खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं.
Tim Southee, England's special-skills consultant, has a bowl at Headingley 🏴 #ENGvIND pic.twitter.com/CbJqz8vNk5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2025
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
टिम साउदी का शानदार इंटरनेशनल करियर
टिम साउदी का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा है और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट में उन्होंने टीम के लिए 391 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान वो 15 बार वो 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. वनडे में उन्होंने 161 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 221 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 5.53 का रहा है.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड के ये खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया का काम खराब, प्लेइंग 11 में कई ‘सूरमा’