भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इसके लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार है. इस मैच में अनाथ बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क परिवहन और फ्री मैच टिकट की व्यवस्था की गई है.
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में 44,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यहां पर करीब 6 साल बाद वनडे मैच की मेजबानी हो रही है. इस स्टेडियम में आखिरी बार साल 2019 के मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला गया था. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच जामथा स्टेडियम में खेला जाने वाला 9वां और नागपुर में खेला जाने वाला 23वां एकदिवसीय मैच होगा.
टी20 सीरीज में हराकर आत्मविश्वास से भरी है टीम इंडिया
वनडे सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में आत्मविश्वास से भरी हुई दिख रही है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज इस वजह से भी खास है, क्योंकि भारतीय टीम इसके बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत को 58 मैचों में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैचों में बाजी मारी है. तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. दो मुकाबले टाई रहे हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरा सपना बनेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी!, अकेले दमपर बदल देंगे मैच का नतीजा