---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: विराट कोहली की इंजरी पर बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. घुटने में चोट की वजह से कोहली को इस मैच से बाहर होना पड़ा.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के कारण नहीं खेल सके. टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कोहली को घुटने में दर्द है और इसी वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.

इसके बाद भारतीय फैंस निराश हो गए और उन्हें चेज मास्टर के दूसरे वनडे मैच में खेलने की चिंता सताने लगी. इस बीच टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने कोहली की इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

---Advertisement---

कोहली की चोट पर शुभमन गिल ने क्या कहा?

विराट कोहली के अनफिट होने की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या किंग कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं? इसपर शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, कोहली निश्चित ही दूसरे वनडे में खेलेंगे. गिल ने कहा, “जब विराट कोहली सुबह उठे तो उनके घुटनों में हल्की सूजन थी. हालांकि, वह कल के प्रैक्टिस सेशन तक बिल्कुल ठीक थे. चिंता की कोई बात नहीं है, वह अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.”

श्रेयस अय्यर को नहीं मिलता मौका

श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया, “मैं पहले वनडे में खेलने वाला नहीं था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली के चोटिल हो गए और मुझे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि, मैंने पहले से ही खुद को इस मौके के लिए तैयार रखा था, क्योंकि मुझे पता था कि कभी भी मुझे खेलने का मौका मिल सकता है.”

---Advertisement---

गिल ने खेली शानदार पारी

विराट कोहली की अनुपस्थिति में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कोहली की कमी महसूस नहीं होने दी. उन्होंने 96 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, गिल सिर्फ 13 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. इस शानदार पारी के लिए गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 248 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली वापसी पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar, गिफ्ट की ये खास चीज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts