IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अब इंग्लिश सरजमीं पर पहुंच चुकी है. जहां पर टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद पहली बार खेलती हुए नजर आएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. जिसके पहले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर भी बोला है.
New Indian Team full of swag 😎 😎 #ENGvIND #INDvsENG pic.twitter.com/d7VSabvDsj
---Advertisement---— Abhishek Aman (@Abhishe06121396) June 9, 2025
भारत को खलेगी कोहली की कमी
दिग्गज विराट कोहली के भारतीय टीम में नहीं होने से इंग्लैंड की टीम खुश है. इंग्लिश टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले ओली पोप ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बात करते हुए कहा, ‘यह एक युवा टीम है, लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी… उनके पास बहुत गहराई और प्रतिभा है. इसलिए उनके पास बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं, बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें स्लिप पर खड़े होकर शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की कमी खलेगी. लेकिन उनके पास कुछ अच्छी प्रतिभाएँ हैं, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे. हालांकि हमारे खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 1 या 2 नहीं कुल 4 भारतीय टीमें पहुंची इंग्लैंड, खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले
सीरीज के लिए तैयार है इंग्लिश टीम
भारतीय टीम के खिलाफ ओली पोप का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है. ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में जगह भी पक्की नहीं नजर आ रही है. इस बीच अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बोलते हुए ओली पोप ने कहा, ‘हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह बहुत अच्छा समय है. पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था, लेकिन भारत के आने से, वे जिस स्तर की गुणवत्ता लेकर आएंगे, उससे हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने और आगे के बारे में न सोचने का एक शानदार तरीका मिलेगा. इसलिए, हां, हमारे लिए, भारत के साथ खेलने का यह सही समय है, और फिर जब एशेज आएगी, तो यह रोमांचक होगा.’
ये भी पढ़ें: Next ‘Fab 4’: क्रिकेट की दुनिया के अगले फैब-4 कौन? केन विलियमसन ने गिनाए नाम, 2 भारतीय भी हैं शामिल