IND vs ENG: 22 रन, 4 विकेट… इस 25 साल के गेंदबाज ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, ताश की पत्तों की तरह बिखरी इंग्लिश टीम
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार अहम विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया और बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी. टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 192 रन पर समेट दिया. इसमें भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कुल 4 बल्लेबाजों को आउट किया. सुंदर की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए. उन्होंने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को तहस-नहस कर दिया.
लॉर्ड्स में चमके वॉशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी. लंच से पहले ही इंग्लैंड ने चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 की साझेदारी भारत को टेंशन दे रही थी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने इसे तोड़ दिया. सुंदर ने पहले जो रूट को अपना शिकार बनाया. रूट 96 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सुंदर ने विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (8 रन), बेन स्टोक्स (33 रन) और शोएब बशीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
25 साल के सुंदर की स्पिन पर ये सभी बल्लेबाज गच्चा खा गए. सुंदर ने इन चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया और वे इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में बोल्ड के जरिए 4 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए. उन्होंने दूसरी पारी में भारत के लिए 12.1 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए.
– Sundar cleans up Root.
– Sundar cleans up Stokes.
– Sundar cleans up Jamie.
– Sundar cleans up Bashir.
CRAZY PERFORMANCE BY WASHINGTON SUNDAR 🤯 pic.twitter.com/kGQTanZBAM---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
Big name wipeout, powered by Washington Sundar 💪
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 13, 2025
Ben Stokes walks back to the pavilion. #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @SundarWashi5 pic.twitter.com/ejmGmFKaIb
भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य राखा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट हो गई. इग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा जो रूट ने 40 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं, भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किया.