IND vs ENG: ‘मेरे बेटे को इग्नोर कर देते हैं…’ सेलेक्टर्स पर भड़के वॉशिंगटन सुंदर के पिता? इस पोजीशन पर खिलाने की कर दी मांग
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 206 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, मैच के बाद सुंदर के पिता ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में एक समय टीम इंडिया की हार तय मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार को टाल दिया और अंग्रेजों को ड्रॉ के लिए मजबूर कर दिया.
इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. सुंदर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और 101 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, मैच के बाद सुंदर के पिता ने सेलेक्टर्स पर तीखा हमला किया है. उनका कहना है कि उनके बेटे को लगातार मौके नहीं दिए जाते.
वॉशिंगटन के पिता ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की चोट के कारण वॉशिंगटन सुदंर को नंबर-5 पर बैटिंग करने का मौका मिला. सुंदर ने इस मौके का भरपूर फायादा उठाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. मैच के पांचवें दिन सुंदर ने 206 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए.
वहीं, मैच के बाद वॉशी के पिता एन. सुंदर ने TOI से बात करते हुए कहा कि, “वाशिंगटन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, फिर भी लोग उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर देते हैं और भूल जाते हैं. दूसरे खिलाड़ियों को नियमित तौर पर मौके मिलते हैं सिर्फ मेरे बेटे को ही नहीं मिलता.”
Still that kid at heart. 🫶
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) July 28, 2025
It all started with a dream and a family that never stopped believing. ♥️ pic.twitter.com/43p8Vkieob
वॉशिंगटन को 5वें नंबर पर देना चाहिए मौका
उन्होंने आगे कहा, “वॉशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसा उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया था और उसे लगातार पांच से दस मौके मिलने चाहिए. हैरानी की बात है कि मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया. सेलेक्टर्स को उसके प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए.”
WASHINGTON SUNDAR IN TEST CRICKET:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2025
62(144) when IND 161/5 at Gabba
85*(138) when IND 192/5 at Chennai
96*(174) when IND 146/6 at Ahemdabad
50(162) when India 227/7 at Melbourne
101*(206) when India 188/3 at Manchester
This is Crazy Consistency with 12 match Experience 🥶 pic.twitter.com/ASVl1RwzeM
वॉशिंगटन सुंदर का टेस्ट करियर
वॉशिंगटन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं. सुंदर ने टेस्ट में 44.86 की औसत से 673 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 27.87 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं.