---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘हम जिस तरह से यहां पर…’, सीरीज गंवाने के बाद क्या बोले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर?

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर हार की वजह बताई. पढ़ें पूरी खबर..

Josh Buttler

India vs England: भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की इस जीत में शुभमन गिल ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की.

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, हमें एक शानदार टीम ने मात दी है. मैच में हमारा नजरिया सही था, बस हम इसे अच्छी तरह से लागू नहीं कर पाए. जिसके चलते नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा.

---Advertisement---

सीरीज गंवाने के बाद क्या बोले जोस बटलर?

जोस बटलर ने कहा, “हम जिस तरह से यहां पर खेलना चाहते थे, उसे सही तरह से लागू नहीं कर पाए. हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से ऐसा करना होगा. शुभमन गिल बेहतरीन रहे और वह हमसे मैच को दूर ले गए. हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर से हमने विकेट गंवाए और यह यही पूरे दौरे की कहानी रही. हमें लंबा खेलने का कोई रास्ता निकालना होगा. एक बेहतरीन टीम ने हमें खेल के सभी डिपार्टमेंटों में पछाड़ा.”

---Advertisement---

आखिरी वनडे मैच का लेखा-जोखा

अहमदाबाद में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का लक्ष्य सेट किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा. उन्होंने 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा विराट कोहली (52) और श्रेयस अय्यर (78) ने भी अहम योगदान दिया. केएल राहुल ने 40, हार्दिक पांड्या ने 17, वॉशिंगटन सुंदर ने 14 और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए. भारतीय कप्तान इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

अच्छी शुरुआत के बाद भी मिली हार

इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट (23) और बेन डकेट (34) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए.

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड की गेंदबाजी में स्पिनर आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, मार्क वुड ने 2 विकेट लिए, जबकि शाकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट को एक-एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG, Stats Report: अहमदाबाद वनडे में बने 15 रिकॉर्ड्स, शुभमन गिल का दिखा जलवा

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बताया कैसे जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, हिटमैन को इस बात पर आया गुस्सा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: RCB के नाम जुड़ा कलंक, होम ग्राउंड में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

आईपीएल 2025 के आधे सीजन के बाद RCB इकलौती टीम है, जिसने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है. टीम ने अपने घर में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है.

View All Shorts