आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इससे पहले, पहले और दूसरे वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारत ने 13 साल बाद इंग्लैंड को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का कारनामा दोहराया.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों में 123.13 के स्ट्राईक रेट और 60.33 की एवरेज से कुल 181 रन बनाए. अहमदाबाद में मैच के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत की. आइए जानते हैं कि श्रेयस अय्यर ने सीरीज में अपने परफॉर्मेंस को लेकर क्या कहा?
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?
श्रेयस अय्यर नागपुर वनडे मैच को लेकर कहा, “पहले मैच में, मैं टीम का मोमेंटम बनाए रखना चाहता था क्योंकि हमने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे. मैंने गेंद को उसकी मेरिट पर खेलने की कोशिश की. मैं बस अपनी अंदाज पर भरोसा करता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. दूसरे मैच में, मेरा इरादा था कि मैं टीम के लिए मैच खत्म करूं और आज, शुभमन गिल और विराट कोहली ने एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार किया, जिससे मुझे अपनी पारी को और बेहतर बनाने में मदद मिली. काश मैं शतक बना पाता!”
घरेलू क्रिकेट में मैंने तकनीक पर काम किया- अय्यर
अय्यर ने आगे कहा, “मुझे जो ब्रेक मिला, उसमें मैंने घरेलू टीम के साथ काम किया और अपनी तकनीक पर भी ध्यान दिया. खासकर ड्रॉप-इन शॉट्स पर, जिससे मुझे सिंगल्स लेने में मदद मिली. क्रिकेट सिर्फ कट और पुल शॉट्स के बारे में नहीं है, बल्कि उन गेंदों पर भी ध्यान देना जरूरी है जो शरीर के करीब होती हैं और जिन पर सिंगल्स निकाले जा सकते हैं. यही मेरे लिए सबसे ज्यादा संतोषजनक रहा.”
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में 3-3 बैकअप के क्या मायने? 2 खिलाड़ियों की फ़िटनेस पर सस्पेंस बरकरार!
श्रेयस अय्यर ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
सीरीज को लेकर उन्होंने आगे कहा, “ड्रेसिंग रूम का माहौल जोश से भरा हुआ है और टीम का हर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. इस सीरीज को जीतकर हम अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मोमेंटम को चैंपियंस ट्रॉफी तक ले जाना चाहते हैं. इन तीनों मैचों में हर खिलाड़ी ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. अहम मौकों पर रन बनाना और विकेट लेना बहुत जरूरी था और हमने इस पर काफी मेहनत की है. एक यूनिट के रूप में हम टीम के लिए जरूरी ब्रेकथ्रू देने की कोशिश कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट के लिए संजय बांगर ने बनाई अपनी प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिली जगह