---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘मुझे लगा नई गेंद के साथ..’ शतक से चूकने के बाद बोले शुभमन गिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill ODI

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, वो शतक जड़ने से चूक गए. गिल ने अपनी पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले.

इंग्लिश टीम के खिलाफ 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 19 रन पर ही रोहित शर्मा (2 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं मैच के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा?

---Advertisement---

शतक के करीब आकर हुए आउट

श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाकर अपनी शानदार पारी से टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. गिल ने 14 चौके लगाए और जब वे शतक से 17 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी, तब केएल राहुल के विकेट के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए आए. उन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच को जीतने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया, हालांकि अगले ओवर में जल्दबाजी में कैच आउट हो गए.

---Advertisement---

शुभमन गिल ने क्या कहा?

गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, “मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद हो सकती है. यह एक अच्छा फैसला था. मुझे याद है कि जब मैं 70 के करीब था, तब मैंने जो पुल शॉट मारा, वह मेरा पसंदीदा था.”

ये भी पढ़ें:- विराट की चोट से क्यों खुश हुए श्रेयस, टीम इंडिया की जीत के बाद किया गजब खुलासा

गिल ने आगे कहा, “जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. हम विकेट के चारों तरफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैं बस यह समझने की कोशिश कर रहा था कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास था, वह देने की कोशिश की. उन्होंने मुझे हमेशा इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है.”

भारत की जीत में अक्षर पटेल का योगदान

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के साथ-साथ अक्षर पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 52 रन की आतिशी पारी खेली. इस तरह, टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st ODI: कप्तान जोस बटलर ने बताया कहां पर चूक गई इंग्लैंड की टीम, कैसी हारी जीता हुआ मैच?

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: RCB के नाम जुड़ा कलंक, होम ग्राउंड में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

आईपीएल 2025 के आधे सीजन के बाद RCB इकलौती टीम है, जिसने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है. टीम ने अपने घर में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है.

View All Shorts