IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, वो शतक जड़ने से चूक गए. गिल ने अपनी पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले.
इंग्लिश टीम के खिलाफ 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 19 रन पर ही रोहित शर्मा (2 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं मैच के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा?
For his impressive 8⃣7⃣-run knock in the chase, vice-captain Shubman Gill bags the Player of the Match award! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7ERlZcopxR
शतक के करीब आकर हुए आउट
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाकर अपनी शानदार पारी से टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. गिल ने 14 चौके लगाए और जब वे शतक से 17 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी, तब केएल राहुल के विकेट के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए आए. उन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच को जीतने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया, हालांकि अगले ओवर में जल्दबाजी में कैच आउट हो गए.
शुभमन गिल ने क्या कहा?
गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, “मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद हो सकती है. यह एक अच्छा फैसला था. मुझे याद है कि जब मैं 70 के करीब था, तब मैंने जो पुल शॉट मारा, वह मेरा पसंदीदा था.”
ये भी पढ़ें:- विराट की चोट से क्यों खुश हुए श्रेयस, टीम इंडिया की जीत के बाद किया गजब खुलासा
गिल ने आगे कहा, “जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. हम विकेट के चारों तरफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैं बस यह समझने की कोशिश कर रहा था कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास था, वह देने की कोशिश की. उन्होंने मुझे हमेशा इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है.”
भारत की जीत में अक्षर पटेल का योगदान
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के साथ-साथ अक्षर पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 52 रन की आतिशी पारी खेली. इस तरह, टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st ODI: कप्तान जोस बटलर ने बताया कहां पर चूक गई इंग्लैंड की टीम, कैसी हारी जीता हुआ मैच?