वो ‘दर्द’, जिसे आज तक नहीं भुला पाए फैंस, मैनचेस्टर में आखिरी बार टीम इंडिया के साथ क्या हुआ था?
IND vs ENG: टीम इंडिया साल 2014 में आखिरी बार धोनी की कप्तानी में मैनचेस्टर के मैदान पर खेलने के लिए उतरी थी. इस मैच में टीम इंडिया ने किस तरह का प्रदर्शन किया था आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ अगला मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर के मैदान पर होना है. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज में ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी. इसी के साथ इंग्लैंड इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है ऐसे में खिलाड़ियों की नजर इस मैदान पर इतिहास को बदलने पर होगी. टीम इंडिया अब तक इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. क्या आपको पता है जब टीम इंडिया जब आखिरी बार इस मैदान पर खेलने उतरी थी तो उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसे फैंस अब तक भुला नहीं पा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इस मैच की कहानी.
India's record at the Old Trafford:
Matches – 9.
Won – 0.
Lost – 4.
Draw – 5. pic.twitter.com/Awvk5nLniN---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025
साल 2014 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर टीम इंडिया आखिरी बार साल 2014 में धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए उतरी थी. इस मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. गेंदबाजों की मदद वाली इस पिच पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. पहली पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गए थे. कप्तान धोनी की 71 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 152 रन बना पाई थी. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे.
MS Dhoni’s 82(152) vs Eng, 2014
– came at no.6 to uplift the score from 178-4 to 345-6 while making a 126 run stand partnership with Vijay. pic.twitter.com/nxy2OrFKcY---Advertisement---— चक्र⁷ (@Ch7kraveer_) June 25, 2025
भारतीय गेंदबाज नहीं दिखा पाए थे कमाल
भारत की तरफ से इस मैच में गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में वाली गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने 367 रन बना डाले. इसी के साथ इंग्लैंड के पास पहली पारी में 215 रनों की बढ़त हो गई. इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो एक बार फिर से बुरी तरह से फ्लॉप हुए. टीम इंडिया दोनों पारियों में मिलाकर भी इंग्लैंड के एक पारी के स्कोर के बराबर रन नहीं बना पाई थी. साल 2014 में हुए उस दौरे पर गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ बतौर खिलाड़ी के रूप में गए थे और इस बार वो बतौर हेड कोच टीम के साथ हैं.