Who is Saqib Mahmood: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे चौथा टी20 मुकाबला में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में मेडन डालते हुए लगातार तीन विकेट झटके, जिससे भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई. इसी के साथ साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना कोई रन दिए एक ही ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा, वह भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं.
भारत के खिलाफ इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह खिलाड़ी फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस मुकाबले से पहले शायद ही कोई साकिब महमूद को जानता होगा. अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. तो आइए हम आपको साकिब महमूद के जन्म से लेकर करियर तक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
साकिब महमूद ने बरपाया कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी का दूसरा ओवर डालने आए पाकिस्तान मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (1) को डीप स्क्वेयर लेग पर ब्रायडन कार्स के हाथों कैच आउट कराया. अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (0) को डीप थर्ड मैन पर जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच करवाकर गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. इसके अगली तीन गेंदें डॉट डालने के बाद महमूद ने ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को भी चलता किया.
उन्होंने सूर्या के लिए शॉर्ट मिड-ऑन पर फील्डर लगाया और ब्रायडन कार्स के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया. इस तरह साकिब महमूद ने अपने ओवर में बिना कोई रन दिए तीन बड़े विकेट लेकर भारत को शुरुआती झटके दिए. बता दें कि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए साकिब महमूद को टीम में शामिल किया था, जो टीम के लिए हुकुम का इक्का साबित हुए.
WW000W!
— England Cricket (@englandcricket) January 31, 2025
Saqib Mahmood's first over of the tour – and he starts with a triple-wicket maiden! 🤯
The first time this has EVER happened in a men's T20 international 😲 https://t.co/VRb0Bx1N07 pic.twitter.com/NsoK91TUFx
कौन हैं साकिब महमूद?
साकिब महमूद एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए मशहूर हैं. उनका जन्म 25 फरवरी 1997 को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हुआ था. उनके परिवार की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं, लेकिन उनका जन्म और क्रिकेट करियर इंग्लैंड में ही शुरू हुआ. सीरीज शुरू होने से पहले साकिब महमूद को भारत का वीजा पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इससे पहले 2019 में भी उन्हें वीजा से जुड़ी दिक्कतों के चलते इंग्लैंड टीम के साथ दौरे से बाहर होना पड़ा था.
❌ Sanju Samson for one run
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2025
❌ Tilak Varma for a duck
❌ Suryakumar Yadav for a duck
An over to remember for Saqib Mahmood and England; One to forget for India 😮 #INDvENG pic.twitter.com/3p5kNWXUta
साकिब महमूद का अंतर्राष्ट्रीय करियर
साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. साकिब ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पदार्पण किया था और फिर उन्होंने इंग्लैंड की वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाई. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. साकिब टेस्ट में 6, वनडे में 14 और टी20 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान को मिली कप्तानी, चैंपियन प्लेयर की वापसी