IND vs ENG: फ्रैक्चर पैर, यादगार पारी, पूरा इंग्लिश क्राउड हुआ दीवाना, पंत को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
IND vs ENG: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंजरी के बाद भी कमाल की जुझारू पारी खेलते हुए हर किसी को अपना मुरीद कर लिया है. उन्होंने दूसरे दिन वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. आउट होने पर उन्हें पूरे क्राउड से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते हुए पैर में चोट लगी थी. स्कैन होने पर पता लगा कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. खेल के दूसरे दिन उनके खेलने की उम्मीद कतई नहीं थीं लेकिन उसके बाद भी वो दर्द के साथ खेलने के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक पूरा किया. शायद अगर किसी खिलाड़ी के फ्रैक्चर हो गया हो तो वो आगे खेलने के लिए मना कर देगा लेकिन पंत कुछ और ही सोच के आए थे. उन्होंने जुझारू पारी खेलते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. जब वो आउट होकर वापस लौटे को ओल्ड ट्रैफर्ड का पूरा क्राउड खड़े होकर उनका इस्तकबाल कर रहा था. किसी भी खिलाड़ी के लिए ये पल सबसे ज्यादा मायने रखता होगा.
ONE FOR THE INDIAN TEST HISTORY, RISHABH PANT 54 AT MANCHESTER, JULY 24th. 👊 pic.twitter.com/1XCuAgSsol
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2025
पंत के करियर की यादगार पारी
मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेली गई ऋषभ पंत की ये अर्धशतकीय पारी सालों तक याद की जाएगी. जब वो कल इंजर्ड हुए थे तो 37 रन पर थे. आज जब टीम इंडिया को जरूरत थी तो उन्होंने खेलने का फैसला लिया और अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक जड़ा. खेल के दूसरे दिन एक तरफ से टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे तो वहीं पंत क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच की दूसरी पारी में अगर वो खेलने के लिए आते हैं तो ये इस दौरे पर उनकी आखिरी पारी होगी, क्योंकि वो चोट के चलते पांचवें मैच से बाहर रहेंगे.
When the going gets tough, the tough get going! 🫡#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/UwlfEaaPVn
---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 24, 2025
क्राउड के मिला स्टैंडिंग ओवेशन
वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद चोटिल ऋषभ पंत जब मैदान पर उतरे तो पूरा ओल्ड ट्रैफर्ड अपने पैरों पर खड़ा हो गया और उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद जब वो अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हुए तो एक बार फिर से पूरे क्राउड ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पूरे क्रिकेट जगत में उनकी सराहना हो रही है.
इस पूरी सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया है. उन्होंने इस दौरे पर इंग्लैंड में अपने हजार रन भी पूरे किए और एक सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. अभी तक खेली 7 पारियों में उन्होंने 68.42 की औसत से 479 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.