4 पारियों मैच में सिर्फ 3 विकेट, आखिर क्यों इस खिलाड़ी को ढो रहे कप्तान बेन स्टोक्स? बेंच पर बैठा रखा है मैच विनर
IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पास एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का मौका था जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता था. इसकी बजाय उन्होंने एक फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में जगह दी है. क्या है इसके पीछे का कारण?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज अब एक अहम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड की तरफ से प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है और टीम में केवल एक बदलाव किया गया है. हर किसी को लग रहा था कि कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इस मैच के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को ढोने का फैसला किया है जो कि अभी तक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है.
उनके पास इस मैच में मौका था कि वो एक ऐसे गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं जो कि इंग्लिश टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि स्टोक्स ने एजबेस्टन में मिली करारी हार के बाद ये कदम क्यों उठाया है. इस केवल एक ही जवाब समझ में आ रहा है जो कि आप नीचें जानेंगे.
इंग्लैंड पर बोझ बना ये खिलाड़ी
भारत के खिलाफ इस सीरीज में अभी तक इंग्लैंड के गेंदबाजों में वो धार नजर नहीं आई है जिससे भारतीय बल्लेबाज खौफ खाएं. लचर गेंदबाजी के चलते ही टीम को एजबेस्टन में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में वो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं लेकिन अभी तक उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं. अभी तक खेली 4 पारियों में उन्होंने केवल 3 विकेट हासिल किए हैं और उनका औसत 96.66 का रहा है. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. 4 पारियों में 16.66 की औसत से केवल 50 रन ही बना पाए हैं.
Gus Atkinson played 2 matches at Lord's and won 2 POTM awards.
England chose to play 36yr old Chris Woakes who averages 96 with the ball in this series ahead of him 🤯 pic.twitter.com/gziCZAMmIe---Advertisement---— Dinda Academy (@academy_dinda) July 9, 2025
लॉर्ड्स में वोक्स का शानदार प्रदर्शन
एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड के स्क्वाड में गस एटकिंसन की वापसी हो चुकी है. वो इंजरी के चलते बाहर चल रहे थे. लॉर्ड्स टेस्ट में उनको फिलहाल मौका नहीं दिया गया है क्योंकि इस मैदान पर क्रिस वोक्स का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा है. शायद इसीलिए स्टोक्स ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है. उन्होंने अब तक इस मैदान पर 7 मैच खेले हैं जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 12.91 की औसत से 32 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ बल्ले से भी इस मैदान पर वो धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने 13 पारियों में 42.50 की औसत से 340 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
Chris Woakes 🪄 pic.twitter.com/PmGoAMyVfi
— Brookýý 🏴 (@88Brooky) July 2, 2025
गस एटकिंसन का कैसा रहा प्रदर्शन?
गस एटकिंसन ने साल 2024 में ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम के लिए केवल 12 मुकाबले ही खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने 55 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 5 विकेट हॉल के साथ-साथ शतक भी जड़ा था. इस मैदान पर उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं जिसमें वो 19 विकेट झटक चुके हैं.