IND vs ENG: शुभमन गिल के खिलाफ इंग्लैंड में हो रही साजिश! मैनचेस्टर के मैदान पर उतरते ही क्यों हुई हूटिंग?
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को हूटिंग का सामना करना पड़. इंग्लैंड के फैंस गिल से काफी नाराज दिखे.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 264 रन बना लिए, लेकिन इस दौरान टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए. भारत को पहले दिन दूसरे सेशन में ही तीन झटके लगे, जिसमें से एक विकेट कप्तान शुभमन गिल का था.
गिल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, गिल के आउट होने पर मैदान पर एक अजीब घटना देखने को मिली, जहां मैनचेस्टर के दर्शक उन्हें हूटिंग करते नजर आएं. गिल के मैदान पर उतरते समय भी इंग्लैंड के फैंस ने हूटिंग की थी. तो आइए जानते हैं मैनचेस्टर में क्यों गिल को हूटिंग का सामना करना पड़ा?
मैनचेस्टर में क्यों हुई शुभमन गिल की हूटिंग?
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जैसे ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे तो इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें खूब सुनाया. इसके बाद गिल जब आउट हुए तो क्राउड ने उनकी हूटिंग की. दरअसल, इंग्लैंड के फैंस शुभमन गिल से काफी नाराज थे, क्योंकि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में जैक क्रॉली के बीच हुई बहस को लेकर इंग्लिश खिलाड़ियों पर खेल भावना तोड़ने का आरोप लगया था.
गिल ने कहा था कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जानबूझकर 90 सेकंड देरी से बल्लेबाजी करने आए थे. इसी कारण गिल के मैदान पर आते ही मैनचेस्टर के दर्शक गिल को ट्रोल करने लगे. गिल जब बैटिंग करने आए तो हर तरफ से हूटिंग होने लगी.
"They were 90 seconds late to come to the pitch. Not 10, not 20, 90 seconds late"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 22, 2025
Shubman GIll questions whether England's conduct on the third evening at Lord's was against the spirit of the game 👀 pic.twitter.com/uCnsqCXDyP
बेन स्टोक्स का शिकार बने गिल
वहीं, भारतीय फैंस को इस मैच में शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया. शुरुआत में गिल ने बल्ले से दो शानदार शॉट लगाए, लेकिन 23 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर कर पवेलियन लौट गए. बेन स्टोक्स ने एक अंदर आती गेंद पर वो LBW आउट हो गए. गिल ने DRS भी लिया, लेकिन गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर जा रही थी. गिल के आउट होने पर इंग्लैंड के फैंस ने जोरदार जश्न मनाया और हुटिंग के साथ उन्हें विदाई दी.
CAPTAIN GETS CAPTAIN. 😲
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
– Ben Stokes removes Shubman Gill. pic.twitter.com/Zm5HnRobvV
ऐसा रहा पहले दिन मैच का हाल
मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 94 रन जोड़े, लेकिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की.
पहले राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए, फिर जायसवाल भी 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं, साई सुदर्शन 61 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए.