IND vs ENG: ओवल टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह? टीम इंडिया के कोच ने तोड़ी चुप्पी
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रही हैं. इस पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर बुमराह इस निर्णायक मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं.

IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं. यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना है.
हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेले रहे हैं. ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इसके बावजूद बुमराह को प्लेइंग XI में नहीं शामिल किया गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिरी बुमराह इस निर्णायक मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं. इसपर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने चुप्पी तोड़ी है.
क्यों नहीं खेल रहे बुमराह?
ओवल टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को पिच और ओवरकास्ट मौसम का काफी फायदा मिला. ऐसे में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग XI में न देखकर फैंस हैरान रह गए. दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट से बुमराह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
“बुमराह का मामला थोड़ा जटिल है. हम उन्हें जरूर खिलाना चाहते थे, लेकिन उनकी बॉडी की कंडीशन को देखते हुए हमें लगा कि इस मैच में उन्हें आराम देना ही बेहतर होगा.”
Ryan ten Doeschate: Quite a complex situation with Jasprit Bumrah. He has bowled a lot of overs. Like he said before the tour, he was going to play three games… pic.twitter.com/Hlbd9fFfvl
---Advertisement---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 31, 2025
बुमराह ने काफी गेंदबाजी की है
बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 5 पारियों में करीब 120 ओवर गेंदबाजी की है और 14 विकेट भी चटकाए हैं. डोएशेट ने कहा, “हो सकता है आपको ऐसा न लगे, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं और मैनचेस्टर में सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्होंने वाकई में काफी ओवर फेंके हैं. दौरे से पहले उन्होंने बताया था कि वो सिर्फ तीन मैच ही खेल पाएंगे और हमें लगा कि ये फैसला सही रहेगा.”
बुमराह तीन ही टेस्ट क्यों खेलेंगे, इसका फैसला किसका था? इस पर डोएशेट ने कहा, “ये फैसला बुमराह का ही था. उन्होंने कहा कि वो तीन मैच खेलेंगे और ये हम पर छोड़ा कि कौन से तीन मैच होंगे. हमने हालात देखकर फैसला लिया.”
पहले दिन भारत ने बनाए 204 रन
मैच की बात करें तो, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. भारत की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. यशस्वी जायसवाल (2), केएल राहुल (14), शुभमन गिल, साई सुदर्शन (38), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) जल्दी पवेलियन लौट गए.
हालांकि, करुण नायर की अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. फिलहाल नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.