ENG vs IND Lord Test: फिर इग्नोर हो गया ये ‘स्टार’, शुभमन गिल ने तीसरे मैच में भी नहीं दिया मौका
IND vs ENG: इंग्लैंड के तीसरे मैच में भी एक स्टार गेंदबाज को शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में जगह देना जरूरी नहीं समझा. इस खिलाड़ी ने बीत समय में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी इसकी जगह क्यों नहीं बन पा रही है?

ENG vs IND Lord Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर से स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं दिया. प्रतिभा से भरपूर से खिलाड़ी इस सीरीज के पहले दिन से मैच खेलने का इंतजार कर रहा है लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि अगर आप इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी को आप बेंच पर कैसे बैठा सकते हो. यहां हम कुलदीप यादव की बात कर रहे हैं. उनको लेकर हर किसी को उम्मीद थी कि एजबेस्टन में मैनेजमेंट उनको मौका देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम ने मुकाबला जीत लिया और बार पर पर्दा डल गया लेकिन क्या लॉर्ड्स में उनको न खिलाना गिल के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है?
We have won the last match that doens't mean we don't have the issue with playing eleven.
Kuldeep Yadav is must and should be in the team, we need match winner who can win the matches single handed.pic.twitter.com/pw5I2GCB6C---Advertisement---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 10, 2025
कुलदीप को क्यों नहीं मिल पाई जगह?
कुलदीप यादव को लॉर्ड्स मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है. कप्तान गिल भारतीय टीम में जीत के बाद बदलाव नहीं करना चाहते थे. कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर टीम की बल्लेबाजी में गहराई देने का काम करते हैं. एजबेस्टन के मैदान पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी. पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए थे और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 12 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
Washington Sundar's ball to dismiss Ben Stokes at Edgbaston drifted 5.3°.
No wicket-ball by a spinner in England has moved that much since records began in 2006.
Only six wicket-balls *anywhere* have drifted more in that time. pic.twitter.com/FNQoK1XjGT---Advertisement---— The CricViz Analyst (@cricvizanalyst) July 8, 2025
कुलदीप यादव ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 13 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 22.16 की शानदार औसत के साथ 56 विकेट दर्ज हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कुलदीप यादव इकलौते प्रमुख गेंदबाज हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले क्या गिल उनके ऊपर भरोसा दिखा पाएंगे या नहीं.
लगातार तीसरा टॉस हारे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अभी तक इस सीरीज में एक भी बार टॉस नहीं जीता है. लीड्स और एजबेस्टन में हार के बाद वो लॉर्ड्स में टॉस हार गए. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फिलहाल सीरीज 2 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर टिकी हुई है. लॉर्ड्स का ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है.