इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन ही क्यों बने कप्तान, बुमराह के अलावा राहुल को भी क्यों नहीं मिला मौका?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. हालांकि कप्तानी की इस रेस में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के सीनियर विकल्प भी थे. लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के मुताबिक गिल को कप्तान बनाने के पीछे एक खास कारण था. पढ़ें पूरी खबर …

उम्मीद के मुताबिक BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला कप्तान नियुक्त किया है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में शुभमन गिल 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं. हालांकि टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद थे, लेकिन सेलेक्टर्स के लिए शुभमन गिल को कप्तानी देना एक खास वजह से काफी आसान रहा. जिसका खुलासा खुद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम के ऐलान के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में किया. अगरकर के मुताबिक सेलेक्टर्स ने भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए गिल को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.
Say Hello to #TeamIndia's newest Test Captain 👋@ShubmanGill pic.twitter.com/OkBmNZT5M0
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
बुमराह की फिटनेस बनी बड़ी वजह
टीम के कप्तान का चुनाव करते वक्त जब बुमराह का नाम सामने आया, तो BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा कि वे बुमराह को एक गेंदबाज़ के तौर पर फिट और फोकस में रखना चाहते हैं. अगरकर ने कहा, ‘बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की है, लेकिन फिटनेस कारणों के चलते वो भविष्य में टीम के लिए हर टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह फिट रहें, क्योंकि गेंदबाज़ के तौर पर उनका रोल बेहद अहम है. कप्तानी एक अतिरिक्त बोझ होती है जो शरीर और दिमाग दोनों पर असर डालती है.’
गिल को जिम्मेदारी दीर्घकालिक योजना
वहीं शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के पीछे अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी अहम वजह बताई. अगरकर ने कहा कि टीम इंडिया को अब 1-2 सीरीज़ के लिए नहीं बल्कि लंबे वक्त के लिए कप्तान की ज़रूरत है. ऐसे में गिल का युवा और काबिल होना उनके हक में फैसला लेने की बड़ी वजह बना. उन्होंने कहा, ‘आप एक या दो सीरीज़ के लिए कप्तान नहीं चुनते, ये लंबे समय की प्लानिंग होती है. शुभमन युवा हैं और समय के साथ सीखेंगे. 25 वर्षीय गिल टेस्ट फॉर्मेट में भले ही नए कप्तान हों, लेकिन उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और भारत के लिए टी20 कप्तानी का भी अनुभव लिया है.’
शुभमन गिल का टेस्ट करियर
बात करें शुभमन के टेस्ट करियर की तो गिल ने 2021 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वो वनडे और टी20 फॉर्मेट में उपकप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं और हाल ही में UAE में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज़ में अपनी कप्तानी में जीत भी दिलाई थी.
Ajit Agarkar on kl rahul :
— kuldeep singh (@kuldeep0745) May 24, 2025
"KL Rahul is a very important player for us and we are hoping for a big series for him in England. He's Crucial for us". pic.twitter.com/s63TC6kJH3
केएल राहुल क्यों नहीं बने कप्तान?
हालांकि केएल राहुल को कप्तानी ना सौंपे जाने को लेकर अगरकर ने सीधे तौर पर तो कोई वजह नहीं बताई. लेकिन इतना ज़रूर कहा कि राहुल से टीम को फिलहाल एक अनुभवी बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: इन 2 खिलाड़ियों के जरिए विराट की भरपाई करने की तैयारी, नंबर 4 पर कौन करेगा बैटिंग?