IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में क्या दिया जवाब
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं? इस बात का जवाब कप्तान शुभमन गिल में मिली हार के बाद दिया है. उन्होंने इसे लेकर क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को महज 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिच रही है. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें अब 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच पर रहेंगी. इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज को एक बार फिर बराबरी पर लाना चाहेगी.
इस मैच से पहले शुभमन गिल और मैनेजमेंट के लिए बड़ा सवाल ये होगा कि किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ वो खेलने के लिए उतरेंगे. ऐसे में हर किसी के मन में ये बात भी उबाल मार रही होगी कि क्या जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर में खिलाया जाएगा या वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा. इस बात का जवाब शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में हार के बाद दिया. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
Heartbreak, Happiness, Tears, Drama, Celebrations, Silence everything in just one frame.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
– THIS IS PEAK TEST CRICKET. 🥶 pic.twitter.com/CuSqR2yMpK
बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद जब भारत के कप्तान शुभमन गिल से ये सवाल पूछा गया कि “क्या अगले मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने जवाब दिया कि आपको इसके लिए इंतजार करना होगा और जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा.”
Best Bowling Average in Test (200+ Wickets) :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 22, 2025
1) Jasprit Bumrah 🇮🇳 – 19.4
2) Malcolm Marshall 🌴 – 20.9
3) Joel Garner 🌴 – 21.0
4) Curtly Ambrose 🌴 – 21.0
~ Once again, Jasprit Bumrah is at the top of this elite list of legends 👏🏻#INDvsENG pic.twitter.com/0CDCdgS4Ml
टीम इंडिया के लिए सीरीज का ये चौथा मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि अगर भारत इस मैच को गंवा देता है तो सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. गिल किसी भी हाल में इस मैच में जीतना ही चाहेंगे. ड्रॉ होने के बाद भी लीड इंग्लैंड के पास रहेगी और इंडिया सीरीज ड्रॉ ही कर पाएगी.
9 दिनों का आराम नहीं होगा काफी?
लॉर्ड्स टेस्ट 14 जुलाई को खत्म हुआ है और अगला मुकाबला 23 जुलाई से है. इन दोनों के बीच 9 दिनों का गैप है जो कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए काफी नजर आता है लेकिन आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट और गिल के हाथों में ही होगा. पहले टेस्ट के बाद भी ये देखा गया था कि 7 दिन का गैप था लेकिन इसके बाद भी टीम ने बुमराह को आराम देना ही जरूरी समझा.
बुमराह खेले तो हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया की जीत की चाह रखने वाले सभी क्रिकेट प्रेमी यही चाहता है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हर मुकाबला खेलें. इसके दूसरी तरफ एक आंकड़ा ये भी है कि बुमराह ने इस दौरे पर 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. एजबेस्टन में उनको आराम दिया गया था तो भारत ने उस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ये आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है लेकिन बुमराह की मौजूदगी में बाकी भारतीय गेंदबाज हल्के पड़ते दिखाई देते हैं. अभी तक सीरीज की 4 पारियों में बुमराह के नाम 12 विकेट हैं.