IND vs ENG: दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा कटक का मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
IND vs ENG 2nd ODI Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी.
वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. मैच से पहले आइए जानते हैं 9 फरवरी को कैसा रहेगा कटक का मौसम. क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा?
बारिश डाल सकती है खलल?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में मौसम बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कटक में 9 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, इसकी संभावना केवल 10 प्रतिशत बताई गई है. मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इस दौरान नमी का स्तर 53 प्रतिशत रहेगा और हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है. मौसम खुशनुमा रहेगा, हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
कैसी होगी कटक की पिच?
कटक की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां गेंद बल्लेबाजों के पास धीरे आती है, जिससे रन बनाना आसान नहीं होता. भारतीय फिरकी गेंदबाजों को इस पिच पर फायदा मिल सकता है, जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं. ऐसे टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd ODI: कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन? किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता