IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और दोनों टीमों खिताब पर कब्जा करने को बेताब हैं. इससे पहले फाइनल मैच की पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फाइनल मुकाबले के लिए वही पिच इस्तेमाल होगी, जिस पर लीग चरण में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी, जिससे भारतीय फैंस को एक बार फिर से उम्मीदें होंगी.
क्या स्पिनर्स को मिलेगा फायदा?
माना जा रहा है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. साथ ही, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना आसान नहीं होगा, जिससे हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना कम हो जाती है. भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि यह धीमी पिच होगी और उनके पास वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के पास भी मिशेल सैंटनर जैसा अनुभवी स्पिनर है, जो इस पिच का फायदा उठा सकता है. लीग चरण में भारत पहले ही न्यूजीलैंड को हरा चुका है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस फाइनल उसी रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, जानिए पूरी डिटेल