IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है.
दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और खिताब पर कब्जा जमाने के लिए बेताब है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबले का लाइव एक्शन कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
IND vs NZ फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. मैच से आधे घंटे पहले, यानी 2 बजे टॉस होगा.
कहां देखें IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लाइव टेलीकास्ट?
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Star Sports और Sports18 के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इन चैनलों पर फैंस फ्री में मैच के हर रोमांचक पल का आनंद उठा सकते हैं.
कैसे देखें फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?
मोबाइल या लैपटॉप यूजर्स JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप या वेबसाइट पर जाकर इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म HD क्वालिटी में लाइव क्रिकेट देखने की सुविधा देते हैं.
🇮🇳 🆚 🇳🇿 for the final showdown 🥵
— ICC (@ICC) March 8, 2025
🗓️ Sunday, 9th March
⏰ 1PM local time
🏟️ Dubai International Cricket Stadium#INDvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/QIYCpxpJuS
IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए संभावित XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित-कोहली नहीं, कीवियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा ये खिलाड़ी, अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें- WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने RCB को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर, जॉर्जिया वोल ने खेली तूफानी पारी